अरबाज-शूरा की बेटी के नाम का मतलब है बेहद यूनिक, कुरान से जुड़ा है कनेक्शन

Arbaaz Khan-Sshura Khan Daughter: अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा ने अपनी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है. चलिए जानते है, कपल ने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा और उसका मतलब क्या है.

Arbaaz Khan-Sshura Khan Daughter: अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा ने अपनी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है. चलिए जानते है, कपल ने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा और उसका मतलब क्या है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Arbaaz Khan

Arbaaz Khan-Sshura Khan Photograph: (Viral Bhayani/Sshura Khan Instagram)

Arbaaz Khan-Sshura Khan Daughter: अरबाज खान हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा ने 5 अक्टूबर को बच्ची को जन्म दिया था. वहीं, 8 अक्टूबर को शूरा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई और अरबाज अपनी नन्ही परी को लेकर घर गए. एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपनी बेटी को गोद में लिए हॉस्पिटल से बाहर निकलते दिखें. अब एक्टर और उनकी पत्नी ने अपनी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है. चलिए जानते है, कपल ने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा और उसका मतलब क्या है.

Advertisment

क्या है अरबाज की बेटी का नाम? 

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अरबाज अपनी बेटी को लेकर घर पहुंचे और उसका नाम रिवील किया. सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा दोनों ने मिलकर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'स्वागत है बेबी गर्ल सिपारा खान. लव, शूरा और अरबाज.' इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'अल्हम्दुलिल्लाह (लाल इमोजी).' इस पोस्ट पर यूजर्स अब ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी कपल को बधार् दे रहे हैं. राशा थड़ानी, महीप कपूर, जन्नत जुबैर सहित कई स्टार्स ने कपल को बेटी होने की बधाई दी. इस बीच अब बेटी का नाम सामने आने के बाद कई लोग इसका मतलब जानना चाह रहे हैं.

क्या है सिपारा का मतलब? 


बता दें, 'सिपारा' नाम का मतलब, कुरान को 30 भागों में से किसी एक में विभाजित किया गया, जो पढ़ने और समझने में मदद करता है. ये फारसी शब्द है. इसका अर्थ एक सुंदर महिला या फिर एक फूल भी होता है. वहीं,  संस्कृत में इस नाम का मतलब तारीफ या शक्ति होता है. अरबाज और शूरा की बात करें तो कपल की पहली मुलाकात पटना शुक्ला के फिल्म के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के निर्माता अरबाज थे और इसमें रवीना टंडन भी थी. शूरा एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं, ऐसे में दोनों करीब आए और फिर एक दूसरे को डेट करने लगे. फिर दोनों ने साल 2023 के दिसंबर में परिवार के बीच निकाह किया. वहीं, अब शादी के डेढ़ साल बाद कपल पैरेंट्स बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा', बहू गौहर खान के बोल्ड सीन्स को लेकर इस्माइल दरबार ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arbaaz khan latest news in Hindi arbaaz khan and sshura khan Arbaaz Khan 2nd Marriage मनोरंजन न्यूज़ Arbaaz Khan Baby sipaara khan
Advertisment