Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान हमले के बाद पीआर मैनेजर ने पैपराजी से की ये खास अपील, तैमूर-जेह के लिए उठाया ये कदम

Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी फैमिली काफी ज्यादा डरी हुई है. जिसके बाद अब सैफ और करीना के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से एक खास अपील की है.

Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी फैमिली काफी ज्यादा डरी हुई है. जिसके बाद अब सैफ और करीना के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से एक खास अपील की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सैफ-करीना

सैफ-करीना

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले हमला हुआ था. जिसमें उनके घर में घुसकर उनपर हमला किया था. जिसके बाद एक्टर की सर्जरी भी हुई थी. इस हमले के बाद से ही उनकी सिक्योरिटी काफी ज्यादा टाइट हो गई है. वहीं एक्टर की फैमिली का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए अब सैफ और करीना की पीआर मैनेजर ने पैपराजी से एक खास रिक्वेस्ट की है.  

Advertisment

पैपराजी से की ये अपील

रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान के हमले के बाद पीआर मैनेजर ने पैपराजी से मुलाकात की है. इस मीटिंग में मैनेजर ने सैफ और करीना की ओर से दिए गए सभी निर्देशों को अच्छे से समझाया. 'उन्होंने पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि वे सैफ और करीना के बच्चों तैमूर और जहांगीर की फोटो कहीं भी ना लें. चाहे वो किसी बगीचे में हो जहां वो खेलने गए हों या किसी जन्मदिन की पार्टी में या किसी खेल परिसर में. पीआर मैनेजर ने मंगलवार 28 जनवरी की शाम मुंबई के खार में अपने ऑफिस में पैपराजी से मुलाकात की.' 

'करीना और सैफ की फोटो ले सकते हैं'

इसके आगे उन्होंने कहा- 'करीना और सैफ की फोटो ले सकते हैं, अगर वें किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे हों. साथ ही सैफ-करीना ने पैपराजी से रिक्वेस्ट किया कि वें उनके घर के नीचे खड़े न हों और उनके घर से निकलते समय या वापस आते समय या किसी से मिलने जाते समय उनकी तस्वीरें न लें. उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले का हवाला देते हुए सारी बात कही.'

क्या है मामला?

बता दें कि 16 जनवरी की रात सैफ के घर घुसे चोर ने उनपर चाकू से वार कर दिया था. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और 5 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. सैफ के घर आने के बाद से ही परिवार की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. एक्टर रोहित रॉय की सुरक्षा कंपनी के गार्ड्स तैनात किए गए हैं. सरकार की ओर से भी कान्सटेबल्स को खड़ा किया गया है. 

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान मामले में नया नाम आया सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर फिर से गिरी गाज, ट्रीटमेंट पर उठे सवाल 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan actor saif ali khan Saif Ali Khan Attack Case Saif Ali Khan Case Sail ali khan kids Sail ali khan kareena kapoor kids
      
Advertisment