/newsnation/media/media_files/2025/10/30/sudhir-dalvi-2025-10-30-08-20-56.jpg)
Sudhir Dalvi Photograph: (Bhakti Katha Youtube)
Sai Baba Fame Actor Health Update: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपने एक किरदार ने लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है. इन कलाकारों को आज भी लोग फेमस किरदार के लिए ही जानते हैं. हम एक ऐसी ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें लोग 'साईं बाबा' के रोल के लिए जानते हैं. लेकिन इन दिनों एक्टर की बीमार चल रहे हैं और उनके परिवार ने एक्टर के इलाज के लिए 15 लाख रुपये की मदद मांगी है. चलिए जानते हैं, एक्टर को क्या हुआ और किसने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया.
कौन है ये 'साईं बाबा' फेम एक्टर
हम बात कर रहे हैं, 'शिरडी के साईं बाबा' (Shirdi Ke Sai Baba) फेम एक्टर सुधीर दलवी (Sudhir Dalvi) की, जो 86 साल के हो चुके हैं और फिलहाल बीमार चल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर को एक गंभीर और संभावित रूप से जानलेवा संक्रमण है, जिसके लिए इंटेंस मेडिकल केयर की जरूरत है. एक्टर को इजाल के लिए लीलावती हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, लेकिन उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में परिवार ने 15 लाख रुपये की मदद की मांग की है. जैसे ही ये खबर सामने आई तो बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी मदद के लिए आगे आई.
कपूर खानदान की इस बेटी ने की मदद
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/30/sudhir-dalvi-1-2025-10-30-08-42-41.jpg)
सोशल मीडिया पर जैसे ही सुधीर दलवी के परिवार की अपील वायरल होने लगी तो कपूर खानदान की एक बेटी मदद के लिए आगे आईं. ये और कोई नहीं, ऋषि-नीतू की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) हैं. रिद्धिमा ने एक्टर की मदद करने के लिए अपने इंस्टा पर लिखा था- 'डन , स्पीडली रिकवर हो जाओ सर.' इसके बाद से ही रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं, एक्टर सुधीर दलवी के करियर की बात करे तो उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया, हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी 1977 की क्लासिक 'शिरडी के साईं बाबा' (Shirdi Ke Sai Baba) से मिली.
ये भी पढ़ें- Zubeen Garg की अस्थियों का ब्रह्मपुत्र में विसर्जन, परिवार और फैंस ने दी अंतिम विदाई
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी पर मचा घमासान, पूरा घर हुआ उनके खिलाफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us