/newsnation/media/media_files/2025/10/29/zubeen-garg-ashes-immersed-in-brahmaputra-family-and-fans-bid-him-final-farewell-2025-10-29-19-06-25.jpg)
Zubeen Garg Farewell
Entertainment News In Hindi, : दिवंगत सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने बुधवार को उनकी अस्थियों का ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जन कर दिया. इस अवसर पर जुबीन की बहन पाल्मी बोरठाकुर सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. आपको बता दें कि निधन से पहले जुबीन गर्ग ने कहा था, 'जब मैं चला जाऊं, तो मेरी अस्थियों को ब्रह्मपुत्र में विसर्जित कर देना.' उनकी इसी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए परिवार ने यह पूरा किया.
विसर्जन का ये भावुक पल गुवाहाटी के रचित घाट पर संपन्न हुआ, जहां भारी संख्या में फैंस और मीडिया मौजूद थी. हजारों प्रशंसक अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई देने पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था निधन
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में हुआ था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण पानी में दम घुटना बताया गया है. हालांकि, सीबीआई और असम सीआईडी इस मामले की जांच कर रही हैं.
31 अक्टूबर को रिलीज होगी जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म
जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. ये वही प्रोजेक्ट है जिसकी रिकॉर्डिंग वो अपने अंतिम दिनों में कर रहे थे. फैंस और स्थानीय समुदाय इस फिल्म के प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. असम के शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक दीवारें, बाजार और वाहन फिल्म के पोस्टरों से सजे हैं. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
जोरहाट के एक वालंटियर ने कहा, 'हम ये सिर्फ फैन के रूप में नहीं, बल्कि असम के उन लोगों के तौर पर कर रहे हैं जिन्होंने जुबीन दा की कला को अपने जीवन का हिस्सा माना है.'
श्रद्धांजलि समारोह
इतना ही नहीं, बल्कि कई सिनेमा हॉल मालिक भी इस फिल्म की रिलीज को श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मना रहे हैं. कई थिएटरों में स्पेशल स्क्रीनिंग और स्मृति कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, ताकि उस कलाकार को सम्मान दिया जा सके जिसने पिछले दो दशकों में असमिया सिनेमा को नई पहचान दी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी पर मचा घमासान, पूरा घर हुआ उनके खिलाफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us