/newsnation/media/media_files/2025/10/29/bigg-boss-19-new-promo-out-mridul-tiwari-captaincy-controversy-know-detail-2025-10-29-18-38-12.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: कलर्स टीवी का नंबर-1 रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है. शो के हर एपिसोड में बढ़ते विवाद और ड्रामे दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देने से नहीं चूकते, वहीं इस हफ्ते घर के अंदर मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी ने सबका ध्यान खींच लिया है. हाल ही में रिलीज हुए ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो में मृदुल तिवारी को घरवालों के तानों से परेशान होकर रोते हुए दिखाया गया. उनके फैसलों को लेकर घर के ज्यादातर सदस्य उनके खिलाफ नजर आए.
मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी पर फूटा घरवालों का गुस्सा
प्रोमो की शुरुआत मृदुल तिवारी के इमोशनल मोमेंट से होती है, जब वो घरवालों के व्यवहार से आहत होकर रो पड़ते हैं. इस पर गौरव खन्ना उन्हें संभालते हुए कहते हैं, 'खबरदार, अब तूने किसी के आगे हाथ फैलाया. जिसे ड्यूटी करनी है, करे, नहीं करनी तो ना करे.' वहीं अमाल मलिक का कहना है कि मृदुल को सपोर्ट करने के नाम पर उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए. इस बीच प्रणित मोरे ने फरहाना भट्ट पर तंज कसते हुए कहा कि, 'वो जहां भी बैठती है, वहीं तमाशा करती है.'
तान्या और प्रणित में भिड़ंत, घर बना जंग का मैदान
गौरव खन्ना ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फरहाना की बेस्ट फ्रेंड तो तान्या मित्तल हैं, इसलिए उन्हें उसे समझाना चाहिए. इस पर तान्या मित्तल बोलीं कि उन्होंने फरहाना को समझाया भी था कि वह अपनी ड्यूटी पूरी करे. इसके बाद प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के बीच जोरदार बहस छिड़ जाती है. प्रणित तान्या पर आरोप लगाते हैं कि वह हर बार किसी का बचाव करने के लिए बीच में आ जाती हैं. मृदुल के आंसुओं और फरहाना की हरकतों को लेकर दोनों के बीच इतना तकरार बढ़ जाता है कि पूरा घर एक बार फिर जंग के अखाड़े में बदल जाता है.
बसीर अली और नेहल चुड़ासमा हुए एलिमिनेट
वहीं पिछले हफ्ते शो से बसीर अली और नेहल चुड़ासमा को एलिमिनेट किया गया था. उनके बाहर होने के बाद से सोशल मीडिया पर दर्शक मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई फैंस का कहना है कि बसीर अली जैसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर का बाहर होना शो के लिए अनुचित फैसला है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us