/newsnation/media/media_files/2025/10/10/amitabh-bachchan-and-jaya-wedding-rekha-was-not-invited-actress-was-very-upset-know-story-2025-10-10-17-24-21.jpg)
Amitabh Bchchan Birthday Special
Amitabh Bchchan Birthday Special: बॉलीवुड का 1970 का दशक सिर्फ सिनेमा ही नहीं, बल्कि निजी रिश्तों और सितारों की कहानियों के लिए भी जाना जाता है. इन्हीं कहानियों में से एक है अमिताभ बच्चन, जया भादुरी और रेखा के बीच का कथित रिश्ता, जो दशकों बाद भी चर्चा में बना रहता है. उस दौर में जया भादुरी पहले ही हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेस बन चुकी थीं, वहीं रेखा अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं. इसी दौरान रेखा ने जया की ही बिल्डिंग में रहना शुरू किया और दोनों के बीच एक आत्मीय रिश्ता बन गया. रेखा, जया को 'दीदीबाई' कहकर बुलाया करती थीं.
रेखा की पहली मुलाकात अमिताभ से
इसी समय रेखा की पहली बार जया के प्रेमी अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई. ये वो दौर था जब तीनों के जीवन की कहानियां एक-दूसरे से जुड़ने लगी थीं. जया और अमिताभ की जोड़ी पर्दे पर खूब सराही जा रही थी, वहीं रेखा धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही थीं. साल 1973 में आई फिल्म ‘ज़ंजीर’ ने अमिताभ बच्चन के करियर को एक नया मोड़ दिया. ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में उनकी छवि बनी और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बना ली. इस फिल्म की सफलता के तुरंत बाद अमिताभ और जया ने शादी कर ली. लेकिन इस शादी में रेखा को इनवाइट नहीं किया गया, जिससे वो काफी आहत हुईं.
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
'मैं उसी बिल्डिंग में रहती थी…'
लेखक यासर उस्मान की किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' के अनुसार, 3 जून 1973 को जब अमिताभ और जया की शादी हुई, तब रेखा को न्योता नहीं दिया गया था. एक इंटरव्यू में रेखा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, 'इतनी अच्छी दोस्ती और नजदीकी के बावजूद, उन्होंने मुझे अपनी शादी में बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई, जबकि मेरा घर भी उसी बिल्डिंग में था.'
दोस्ती, ड्राइव और दूरी
वहीं लेखक हनीफ जवेरी की किताब 'महमूद: ए मैन ऑफ मेनी मूड्स' में भी इस रिश्ते का जिक्र मिलता है. किताब में बताया गया है कि अमिताभ और जया, रेखा के साथ अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे. ड्राइव के दौरान जया और अमिताभ आगे बैठते, जबकि रेखा पीछे की सीट पर होती थीं.
रेखा और अमिताभ की बाद की जिंदगी
बाद में, रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली. रेखा आज भी अकेली जीवन जी रही हैं. दूसरी ओर, अमिताभ और जया बच्चन ने अपने रिश्ते को कायम रखा और आज उनके दो बच्चे हैं- अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा.
ये भी पढ़ें: 'भारत में क्या कर रहे हो, दुबई चले जाओ', सलमान खान के बाद अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर साधा निशाना