/newsnation/media/media_files/2025/10/29/arshad-warsi-gets-emotional-remembering-his-mother-actor-said-mom-kept-asking-for-water-and-i-couldn-2025-10-29-17-49-20.jpg)
Arshad Warsi Recalls His Mother Last Moments
Arshad Warsi Recalls His Mother Last Moments: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके जीवन का एक अध्याय बेहद दर्दनाक रहा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अरशद ने अपने मां-बाप को कम उम्र में खोने और उस समय के गहरे भावनात्मक संघर्ष के बारे में बात की. अरशद ने बताया कि वो सिर्फ 14 साल के थे जब उनके माता-पिता का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि भले ही वो हमेशा खुद को मजबूत दिखाते रहे, लेकिन अंदर से टूट चुके थे.
'परिवार की यादें बहुत कम हैं'
आपको बता दें कि राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अरशद वारसी ने बताया कि उनका बचपन ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल में बीता. उन्होंने कहा, 'जब बात मेरे बचपन की आती है तो मुझे अपने परिवार से ज्यादा अपने स्कूल की याद आती है, क्योंकि मैं 8 साल की उम्र में बोर्डिंग स्कूल चला गया था. मेरे पास पैरेंट्स की बहुत कम यादें हैं.'
मां की आखिरी याद ने आज तक झकझोर रखा है
इंटरव्यू में अरशद ने अपनी मां से जुड़ी एक दर्दनाक याद साझा की, जिसने उन्हें आज तक अंदर से हिला कर रखा है. उन्होंने बताया, 'पापा के निधन के बाद मां की किडनी फेल हो गई थी और वो डायलिसिस पर थीं. डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें पानी नहीं देना है. लेकिन वो बार-बार पानी मांग रही थीं. मैं डॉक्टर की बात मानते हुए उन्हें पानी नहीं दे पाया.'
'मौत से एक रात पहले मां ने मुझे बुलाया'
अरशद ने आगे कहा, 'निधन से एक रात पहले मां ने मुझे बुलाया और फिर से पानी मांगा. मैं नहीं दे सका. उसी रात उनकी मौत हो गई. ये याद आज भी मुझे अंदर तक झकझोर देती है. कभी-कभी सोचता हूं कि अगर उस वक्त मैंने उन्हें पानी दे दिया होता और कुछ हो जाता, तो मैं खुद को ज़िंदगीभर दोष देता.'
'अब लगता है, मुझे मां को पानी देना चाहिए था'
अरशद वारसी ने कहा कि अब जब वो बड़े हो गए हैं, तो उन्हें लगता है कि उस वक्त उन्हें मां की बात मान लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'तब मैं बच्चा था और डॉक्टर की सलाह पर चल रहा था. लेकिन आज समझता हूं कि शायद मुझे मां को पानी देना चाहिए था. आज मैं वही फैसला अलग तरह से लेता. हम बीमार व्यक्ति की भावनाओं की बजाय अपने अपराधबोध के डर से फैसले लेते हैं.'
अरशद ने बताया कि जब उनके माता-पिता का निधन हुआ, तब तुरंत रोया नहीं. एक्टर ने कहा, 'मैं मर्द बनने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कुछ हफ्तों बाद जब एहसास हुआ कि अब वो नहीं हैं, तो मैं बुरी तरह टूट गया और फूट-फूटकर रोया.'
ये भी पढ़ें: 'सॉरी सर और ज्यादा मेहनत करूंगा', आखिर Harshvardhan Rane को क्यों सरेआम मांगनी पड़ी माफी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us