/newsnation/media/media_files/2025/10/29/harshvardhan-rane-have-to-publicly-apologize-actor-said-sorry-sir-i-will-work-harder-2025-10-29-16-59-06.jpg)
Harshvardhan Rane
Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानियत’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हर्षवर्धन और सोमन बाजवा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली है और लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इसी बीच एक्टर का एक जवाब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने खुलेआम एक फैन से माफी मांगी है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें एक यूजर ने हर्षवर्धन की फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानियत’ को 'बकवास' बताया और उसकी तुलना अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ से की. यूजर ने हर्षवर्धन की फिल्म को कमजोर बताते हुए सोशल मीडिया पर आलोचना की थी. वहीं जब ये कमेंट एक्टर की नजर में आया, तो उन्होंने बेहद शांत और शालीन तरीके से उस यूजर को जवाब दिया. हर्षवर्धन ने लिखा, 'सॉरी सर, और ज्यादा मेहनत करूंगा.' ऐसे में अब उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं फैंस उनकी विनम्रता और पेशेवर रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/29/sdf-1-2025-10-29-16-59-25.jpg)
दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानियत’ के साथ ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हुई है. रिलीज के दिन से ही दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक्टर हर्षवर्धन ने खुद भी फैंस से अपील की थी कि वो दोनों फिल्मों को थिएटर में जाकर देखें, क्योंकि दोनों अपने-अपने जॉनर में खास हैं.
बॉक्स ऑफिस पर दोनों की कमाई
कमाई की बात करें तो आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने अब तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि ‘एक दीवाने की दिवानियत’ ने 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर्षवर्धन की फिल्म अपनी धीमी लेकिन स्थिर कमाई के दम पर आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: माही विज ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, झूठी अफवाहों पर लीगल एक्शन की दी धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us