माही विज ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, झूठी अफवाहों पर लीगल एक्शन की दी धमकी

Mahhi Vij Reacts On Divorce News: टीवी के पसंदीदा कपल माही विज और जय भानुशाली की तलाक की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब माही ने इन खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Mahhi Vij Reacts On Divorce News: टीवी के पसंदीदा कपल माही विज और जय भानुशाली की तलाक की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब माही ने इन खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahhi Vij breaks silence on divorce Rumours with Jay Bhanushali actress threatens legal action again

Mahhi Vij Reacts On Divorce News

Mahhi Vij Reacts On Divorce News: इस समय टीवी जगत के पसंदीदा कपल माही विज और जय भानुशाली की तलाक की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों का 14-15 साल पुराना रिश्ता टूट चुका है और उन्होंने जुलाई-अगस्त में तलाक के कागज़ात पर साइन भी कर दिए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि उनके बच्चों की कस्टडी भी तय हो चुकी है. मगर इन सभी अफवाहों पर अब माही विज ने चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisment

'झूठी खबरें पोस्ट न करें'

दरअसल, हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें ये दावा किया गया था कि माही ने जय से तलाक ले लिया है. रिपोर्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं. सोर्स के मुताबिक, डिवोर्स पेपर्स पर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल हो गया है.' ऐसे में अब उन्होंने इस मीडिया रिपोर्ट पर कड़ा ऐतराज जताया. जी हां, इस पर भड़कते हुए माही विज ने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. इस बयान के बाद फैंस के बीच चल रही तमाम तलाक की अफवाहों पर फिलहाल विराम लग गया है.

sdf

आखिर साथ क्यों नहीं दिखते जय और माही?

हालांकि माही ने तलाक की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है, लेकिन फैंस के मन में अब भी एक सवाल बना हुआ है कि दोनों साथ नजर क्यों नहीं आते? कई महीनों से माही और जय को एक साथ पब्लिक अपीयरेंस या सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं देखा गया है. उनकी बेटी तारा कभी जय के साथ वीडियो में दिखती है तो कभी माही के साथ व्लॉग में. तीनों को एक फ्रेम में दिखे काफी समय हो चुका है.

शादी, बच्चे और परिवार

आपको बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. इसके बाद 2017 में उन्होंने अपने हाउसहेल्पर के दो बच्चों- राजवीर और खुशी को गोद लिया, और 2019 में IVF के ज़रिए बेटी तारा का स्वागत किया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी तारा के जन्मदिन में दोनों एक ही जगह मौजूद थे, लेकिन एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, इससे पहले भी जब-जब उनके तलाक की अफवाहें सामने आईं, माही विज ने हर बार उन्हें सिरे से खारिज किया है.

ये भी पढ़ें: 'पब्लिसिटी स्टंट है', इस खास शख्स ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर दिया बड़ा बयान

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Mahhi Vij Divorce jay bhanushali mahhi vij Mahhi Vij Mahhi Vij Jay Bhanushali Mahhi Vij Reacts On Divorce News
Advertisment