/newsnation/media/media_files/2025/10/29/govinda-and-sunita-divorce-rumours-its-publicity-stunt-hanif-zaveri-said-2025-10-29-13-45-08.jpg)
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में अब हाल ही में फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है. जी हां, उन्होंने इसके बारे में काफी चौंकाने वाली बातें कही हैं.
हनीफ के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता के तलाक की चर्चाएं पूरी तरह बेबुनियाद हैं और इन्हें सिर्फ अभिनेता को दोबारा चर्चा में लाने के लिए फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ने हमेशा एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जिया है और उनके रिश्ते में किसी तरह की दरार नहीं है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'गोविंदा और सुनीता की शादी में नहीं है कोई समस्या'
हनीफ जावेरी ने कहा कि भले ही पिछले दिनों कपल के बीच अनबन की बातें मीडिया में आईं, लेकिन असलियत में उनके रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है. उनका मानना है कि सुनीता आहूजा द्वारा हाल में दिए गए कुछ बयान सिर्फ पब्लिसिटी पाने का तरीका हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से पारिवारिक मतभेदों के चलते दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन वो निजी मामलों को कभी मीडिया में नहीं लाते.
को-स्टार्स संग अफेयर की अफवाहें भी झूठी
हनीफ ने बताया कि गोविंदा का नाम अतीत में कई अभिनेत्रियों जैसे रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर और नीलम कोठारी से जोड़ा गया था, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी. उन्होंने कहा, 'गोविंदा और नीलम ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, इसलिए ऐसी अफवाहें फैलीं. उस दौर में फिल्मों और मैगजीन को प्रमोट करने के लिए इस तरह की बातें अक्सर फैलाई जाती थीं.'
हनीफ के मुताबिक, अगर इन खबरों में जरा भी सच्चाई होती, तो सुनीता आहूजा उस समय ही खुलकर सामने आ जातीं. इसलिए ये सारी बातें सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट हैं ताकि गोविंदा फिर से सुर्खियों में आ सकें.
38 साल से साथ हैं गोविंदा और सुनीता
हनीफ ने यह भी कहा कि सुनीता को दूसरों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कई एक्ट्रेसेज की पारिवारिक ज़िंदगी प्रभावित हो सकती है. उन्होंने सलाह दी कि वो मीडिया में चल रही इन अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी निजी ज़िंदगी में सुकून से रहें. बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मार्च 1987 में हुई थी. दोनों की शादी को 38 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna बनना चाहती हैं मां, बोलीं- 'अपने बच्चों के लिए वॉर भी लड़ सकती हूं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us