/newsnation/media/media_files/2025/10/29/rashmika-mandanna-wants-to-become-a-mother-actress-says-i-can-even-fight-war-for-my-children-2025-10-29-13-05-40.jpg)
Rashmika Mandanna on Future Kids
Rashmika Mandanna on Future Kids: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘थामा’ और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है, हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच अब हाल ही में रश्मिका ने एक इंटरव्यू में भविष्य में बच्चों के होने के बारे में खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
'अभी मां नहीं बनी, लेकिन बच्चों से गहरा लगाव है'
आपको बता दें कि रश्मिका ने वेबसाइट Gulte से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने होने वाले बच्चों के लिए पहले से ही एक गहरा भाव महसूस होता है. उन्होंने कहा, 'मैं अभी मां भी नहीं बनी हूं, लेकिन मुझे पहले से लग रहा है कि मेरे बच्चे होंगे. और मुझे अच्छा लग रहा है कि ऐसा होने वाला है. मैं उन छोटे ह्यूमन के लिए बहुत गहराई से महसूस कर रही हूं, जो अभी तक पैदा भी नहीं हुए हैं.'
'बच्चों की सुरक्षा के लिए वॉर में भी उतर जाऊंगी'
रश्मिका ने आगे कहा कि वह अपने भविष्य के बच्चों की सुरक्षा और भलाई के लिए हर हद तक जा सकती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उनके लिए सब कुछ करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वो बहुत सुरक्षित रहें. अगर जरूरत पड़ी तो मैं उनके लिए वॉर में भी उतर सकती हूं. इसके लिए मुझे फिट रहना होगा, और मैं अभी से इस बारे में सोच रही हूं.'
'30 से 40 की उम्र में बैलेंस बनाना जरूरी'
29 साल की एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के फेज पर भी विचार साझा किए. उन्होंने कहा, 'हमारी 20 से 30 की उम्र काम और करियर बनाने की होती है. समाज ने हमारे दिमाग में यही बैठा दिया है कि हमें अपनी रोज़ी-रोटी खुद कमानी चाहिए. लेकिन 30 से 40 की उम्र काम और लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के लिए है. 40 के बाद के बारे में अभी मैंने नहीं सोचा है.'
विजय देवरकोंडा से सगाई की चर्चा
रश्मिका और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को फैंस ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कॉमरेड’ (2019) से बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि दोनों अगले साल फरवरी में शादी कर सकते हैं, लेकिन इस पर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें: 'अंगूरी भाभी' बनकर एक बार फिर लौट रहीं शिल्पा शिंदे? 'भाभी जी घर पर हैं' के मेकर्स बना रहे ये प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us