/newsnation/media/media_files/2025/10/29/shilpa-shinde-2025-10-29-10-45-26.jpg)
Shilpa Shinde Photograph: (Social Media/Instagram)
Shilpa Shinde Comeback Bhabhi Ji Ghar Par Hain: 'भाभी जी घर पर हैं' उन पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है, जो लोगों का फेवरेट बना हुआ है और सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो के किरदारों ने भी लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ रखी है, फिर चाहे वो अंगूरी भाभी हो, गोरी मेम हो या फिर विभूती और तिवारी जी हर किसी ने अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. वहीं, शो में अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस की फिर से शो में वापसी होने वाली है.
शिल्पा ने क्यों छोड़ा था शो?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे को शो से काफी पॉपुलैरिटी थी. शो बेहद हिट चल रहा था, लेकिन तभी अचानक एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया. इसे लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस को हर एक एपिसोड के 35 हजार रुपए मिला करते थे. लेकिन जब उनके किरदार की पॉपुलैरिटी बड़ी शिल्पा को यह रकम छोटी लगने लगी और ऐसे में उन्होंने मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की. लेकिन मेकर्स ने एक्ट्रेस को मना कर दिया, जिस वजह से शिल्पा और सीरियल के मेकर्स के बीच जमकर झगड़ा हुआ और एक्ट्रेस से शो छोड़ दिया. इसके बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी को रोल निभाया.
शो में शिल्पा शिंदे की वापसी
फेमस टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुई शिल्पा शिंदे एक बार फिर भाभी जी के अवतार में वापसी कर सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नेकर्स फिर से उन्हें शो में वापस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन एक्ट्रेस के फैंस एक बार फिर से उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं, उनका फेमस डायलॉग 'सही पकड़े है.' भी लोग सुनने के लिए बेताब हैं. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस कब से शो में नजर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- रजनीकांत-धनुष के घर को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आई ये सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us