रजनीकांत-धनुष के घर को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आई ये सच्चाई

Rajinikanth-Dhanush: साउथ सुपरस्टार्स रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. चलिए जानते हैं, पुलिस जांच में क्या सामने आया.

Rajinikanth-Dhanush: साउथ सुपरस्टार्स रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. चलिए जानते हैं, पुलिस जांच में क्या सामने आया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rajinikanth-Dhanush

Rajinikanth-Dhanush Photograph: (Social Media)

Rajinikanth-Dhanush: साउथ सुपरस्टार्स रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष के घर को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिससे बाद से ही इन दोनों स्टार्स के फैंस टेंशन में आ गए हैं. हुआ यूं कि तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी ऑफिस को एक ईमेल मिला, जिसमें ये जानकारी लिखी थी कि चेन्नई के पोएस गार्डन में रजनीकांत और धनुष के घरों और किलपक्कम में तमिलनाडु कांग्रेस नेता सेल्वापेरुंथकई के घर पर बम लगाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया.

Advertisment

पुलिस जांच में क्या आया सामने?

जैसे ही दोनों स्टार्स के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली तो तुरंत पुलिस ने  कार्रवाई शुरू की. तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन और बम स्क्वाड की टीमों ने रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित आवास पर तलाशी ली. लेकिन जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. इसी तरह से धनुष के घर और कांग्रेस नेता के घर भी जांच हुई और वहां भी बम जैसे  विस्फोटकों का कोई निशान नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को फेक बताया. बता दें, इससे पहले भी  तमिलनाडु पुलिस को ऐसी फेक ईमेल मिले थे, जिसमें एक्ट्रेस तृषा के घर बम रखने की बात सामने आई थी. वहीं, अब पुलिस इन फेक ईमेल्स भेजने वाली की तलाश कर रही है. 

रजनीकांत-धनुष वर्कफ्रंट

मालूम हो कि धनुष ने रजनीकांत की बेटी   ऐश्वर्या से  साल 2004 में शादी की थी, दोनों के दो बेटे  यात्रा और लिंगा हैं. हालांकि इस कपल का साल 2022 में तलाक हो गया था. वही, वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म कुली में देखा गया था. वहीं जल्द ही एक्टर अब जेलर 2 में नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज की जाएगी. दूसरी ओर धनुष  की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म इडली कढ़ाई में देखा गया था. वहीं, अब वो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ लीड रोल में कृति सेनन नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- Masti 4 का एनसेंबल पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

ये भी पढ़ें- 'डर सिर्फ दिखाई नहीं देता', प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने खोले 'Jatadhara' की आध्यात्मिकता के साथ काली दुनिया के राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Breaking news latest entertainment news Rajinikanth latest news in Hindi Dhanush मनोरंजन न्यूज़
Advertisment