Masti 4 का एनसेंबल पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Masti 4: मस्ती 4 के मेकर्स ने फिल्म का एनसेंबल पोस्टर जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस हो गई है, चलिए जानते इस बारे में-

Masti 4: मस्ती 4 के मेकर्स ने फिल्म का एनसेंबल पोस्टर जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस हो गई है, चलिए जानते इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Masti 4

Masti 4 Photograph: (Riteish Deshmukh instagram)

Masti 4: बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'मस्ती' की वापसी होने वाली हैं. मिलाप मिलन जवेरी के डायरेक्शन में बनी 'मस्ती 4' (Masti 4) में एक बार फिर से रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी  (Aftab Shivdasani) यानी अमर, मीत और प्रेम 4 गुना ज्यादा मस्ती के साथ लौट रहे हैं. अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एनसेंबल पोस्टर जारी किया है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस की है. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

मस्ती 4 का एनसेंबल पोस्टरआउट

वेवबैंड प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी मस्ती 4 का जो नया पोस्टर सामने आया है, उसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी जबरदस्त एनर्जी के साथ दिखाई दे रहा है. इन तीनों स्टार्स के साथ ग्लैमरस लीडिंग लेडीज श्रेया शर्मा (Shreya Sharma), रुही सिंह (Ruhi Singh) और एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) भी दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, इस बार फिल्म में तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), शाद रंधावा (Shaad Randhawa) और निशांत मलकानी (Nishant Singh Malkani) भी अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं. 

कब रिलीज होगा ट्रेलर?

 'भारत की नंबर 1 सबसे शरारती फ्रेंचाइजी एक बार फिर लौट आई है.' नए पोस्टर की ये टैगलाइन  इस बात की तरफ साफ इशारा करती है कि यह फिल्म दर्शकों को अनलिमिटेड हंसी, पागलपंती और फुलटू एंटरटेनमेंट का डोज देने वाली है. इसके के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 29 अक्टूबर को ट्रिलीज किया जाएगा. बता दें, मस्ती 4, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर पेश किया है, जिसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स भी पार्टनरशिप हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन्स), को- प्रोड्यूसर इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मराठी इंटरनेशनल) हैं और इनके साथ हैं शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स) और उमेश बंसल.

ये भी पढ़ें- 'डर सिर्फ दिखाई नहीं देता', प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने खोले 'Jatadhara' की आध्यात्मिकता के साथ काली दुनिया के राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Riteish Deshmukh latest news in Hindi Vivek Oberoi Aftab Shivdasani Masti 4 Release Date Masti 4 Masti 4 New Poster
Advertisment