सौतेली बेटी के गंदे आरोपों के बाद Rupali Ganguly ने जोड़े हाथ, खुल गई तीसरी शादी की पोल

Anupamaa: स्टार प्लस की संस्कारी बहूरानी 'अनुपमा' उर्फ रुपाली गांगुली इन दिनों काफी विवादों में आ गई हैं. रुपाली की सौतेली बेटी ने उन्हें घर तोड़ने वाली बताकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rupali

Rupali Ganguly stepdaughter Allegations: रुपाली गांगुली घर-घर में 'अनुपमा' के नाम से फेमस हैं. उन्होंने इस शो में एक संस्कारी मॉडर्न मां बनकर सबका दिल जीत लिया था. हाल में रूपाली गांगुली काफी सारे स्टार्स के निशाने पर आई थीं. अनुपमा शो छोड़ने वाले अअधिकतर कलाकारों ने रुपाली गांगुली के स्टार ईगो वाले बिहेवियर के आरोप लगाए थे. उन्होंने शो छोड़ने की वजह रुपाली गांगुली को बताया था. काम के बाद अब रुपाली को पर्सनल लाइफ में भी गंदे आरोप झेलने पड़ रहे हैं. एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने रुपाली को घर तोड़ने वाली बताकर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया उनकी हैप्पी फैमिली की पूरी इमेज खराब हो गई है. इन आरोपों के बाद रुपाली ने पैपराजी के सामने आकर हाथ जोड़े हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली के पति ने बेटी के लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बनाया सौतेली मां को निशाना

रुपाली ने जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
रुपाली गांगुली हाल में फिल्म देखने के लिए आईं तो मुंबई में स्पॉट हुई थीं. पैपराजी ने जैसे ही अनुपमा स्टार को देखा तो उन्हें पोज देने के लिए कहा. रुपाली ने अपने पति अश्विन के वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ कैमरामैन को पोज दिए. पैपराजी को देख रुपाली ने तुरंत हाथ जोड़ लिए. उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी. रुपाली के अलावा उनके पति और बेटे ने भी हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया.

रुपाली के लिए लोग- बोले वैंप वाइफ, घर तोड़ने वाली
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग रुपाली को होम ब्रेकर और वैंप वाइफ कहकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही हाथ जोड़कर सहानुभूति बटोरने के भी आरोप लगा रहे हैं. अधिकतर लोगों ने रुपाली की सौतेले बेटी के आरोपों को सही ठहराया है. लोग उस लड़की से सिम्पेथी जता रहे हैं. रुपाली के इस फेक व्यवहार के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'वह हाथ जोड़कर अच्छी बनने की नौटंकी कर रही हैं.' एक यूजर ने कहा- 'रियल लाइफ में वो अनुपमा नहीं काव्या है जिसने किसी का घर तोड़ा है."

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: दिवाली से पहले अनुपमा में होगा बड़ा कांड, प्रेम और राही की वजह से बुरा फंसेंगे बच्चे

क्या हैं रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी के आरोप
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक लंबे पोस्ट में अपने बचपन के ट्रॉमा और दर्द को बयां किया हैं. उन्होंने अपने पिता अश्विन के वर्मा की तीसरी शादी का भी भंडाफोड़ कर दिया है. ईशा ने कहा कि रुपाली उनके पिता अश्विन की तीसरी बीवी हैं. इससे पहले वो दो शादियां करके अपनी पत्नियों को छोड़ चुके थे. अपनी पोस्ट में ईशा ने रुपाली को कंट्रोल करने वाली, घर तोड़ने वाली बताया था. ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने पिता अश्विन को उनकी बेटियों से नहीं मिलने दिया और पूरे परिवार से दूर कर दिया. 

सौतेली बेटी ने रुपाली को बताया मानसिक रोगी
ईशा ने रुपाली को मानसिक रोगी बताया और उन्हें टीवी स्टार वाली अच्छी बहू की इमेज से कोसों दूर एक विलेन लेडी कहा. इस सबके बाद अश्विन वर्मा ने बेटी के इन आरोपों पर सफाई दी और बताया कि पत्नी सेन बन पाने की वजह से उनकी शादी टूटी थी. उन्होंने रुपाली का बचान किया और अपनी सगी बेटी को लताड़ लगाई.

anupamaa actor Anupamaa star cast Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa Rupali Ganguly Anupama Rupali Ganguly news Rupali Ganguly wedding Rupali Ganguly stepdaughter Rupali Ganguly
      
Advertisment