Anupamaa Spoiler: दिवाली से पहले अनुपमा में होगा बड़ा कांड, प्रेम और राही की वजह से बुरा फंसेंगे बच्चे

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 4 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupama (4)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में अब दीवाली की तैयारी चल रही है. लेकिन उससे भी पहले बड़ा धमाका होने वाला है. शो में अब तक दिखाया गया कि आध्या (राही) पर चोरी का इल्जाम लगता है और वो द्वारका जाने के लिए बस में बैठ में जाती है, लेकिन फिर प्रेम उसे मना लेता है और वारस कृष्ण कुंज ले आता है. ये देख अनुपमा खुश हो जाती है. लेकिन अब शो के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम अनु का भरोसा तोड़ देगा और दूसरी तरह घर के सभी बच्चे बुरी तर फंस जाएंगे.

Advertisment

झूठ बोलकर पार्टी में जाएंगे बच्चे

शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  आध्या बा को खूब परेशान करेगी और उनके झूले पर बैठ जाएगी. दूसरी ओर ईशानी को फोन पर एक मैसेज आएगा जिसे पढ़कर वो खुशी से चहक उठेगी और कहेगी कि फार्म हाउस पर एक पार्टी है. घर के सभी बच्चे इस पार्टी में जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हो जाएंगे. लेकिन फिर सब कहेंगे कि घर के लोग उन्हें पार्टी करने नहीं जाने देंगे. फिर प्रेम सभी से कहेगी कि घर वालों से कह देंगे कि दोस्त के घर में पूजा है वहां जाना है. फिर ईशानी, माही और अंश  झूठ बोलकर घरवालों से पार्टी के लिए जाने की इजाजत लेंगे और अनुपमा भी राजी हो जाएगी. अनुपमा प्रेम से कहेगी कि सभी बच्चों का ख्याल रखना, कोई ऐसा काम मत करना जिससे बड़ों का भरोसा टूटे. फिर प्रेम कहेगा 'मैं आपके भरोसे का मान रखूंगा' 

अनुपमा का भरोसा तोड़ेगा प्रेम

अपकमिंग एपिसोड में फिर देखने को मिलेगा कि घर से तो सभी बच्चों  पारंपरिक कपड़ों में निकलेंगे, लेकिन फिर रास्ते में वह पार्टी के कपड़े पहन लेंगे. हालांकि इन सभी बच्चों को बीच राही नजर नहीं आएगी और वो बाद में सूट-सलवार में ही दिखेगी. ऐसे में अब आगे पार्टी में कुछ बड़ा कांड हो सकता है, जिससे अनुपमा का भरोसा टूट जाएगा, और घर वाले प्रेम और राही को ही जिम्मेदार ठहराएगा. ऐसे में अब देखना खास होगा कि जब अनुपमा और शाही परिवार को इस पार्टी का सच पता चलेगा तो क्या हंगाना होगा. 

ये भी पढ़ें- 3 महीने तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा फैन...अब आकर मिले शाहरुख खान, बदले में दिया ये तोहफा

anupamaa promo anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupama Spoilers Anupamaa Spoiler Anupamaa leap
      
Advertisment