रुपाली गांगुली के पति ने बेटी के लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बनाया सौतेली मां को निशाना

टीवी शो 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की सौतेली बेटी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

टीवी शो 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की सौतेली बेटी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली टीवी शो 'अनुपमा' के रोल के लिए घर-घर फेमस है.  वहीं, इन दिनों वह अपने सेट पर अलग बर्ताव को लेकर काफी चर्चा में है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की सौतेली बेटी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस पर हैरान करने वाले दावे किए हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस के पति अश्विन ने इस पर रिएक्शन दिया है. रुपाली अश्वीन की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं. 

Advertisment

रुपाली पर लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप

हाल ही में एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा की एक पुरानी पोस्ट को फिर से शेयर किया. यह स्क्रीनशॉट चार साल पुराना है. इसमें ईशा अपने पिता और रुपाली गांगुली की शादी के सच के बारे में बताती हैं. पोस्ट में ईशा ने रुपाली पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया उस वक्त वो तीन साल की थीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रुपाली ने उन्हें उनके पिता अश्विन से अलग कर दिया है और उन्हें आपस में बात तक नहीं करने देती.

Screenshot 2024-11-04 184757

रुपाली ने दी जान से मारने की धमकी

अश्विन की बेटी ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह बिल्कुल दयनीय है. क्या किसी को भी रूपाली गांगुली की असली कहानी मालूम है? शादीशुदा होते हुए भी उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा. अश्विन की पहली शादी से उनकी 2 बेटियां हैं. रुपाली एक क्रूर दिल वाली महिला हैं. उसने मुझे और मेरी बहन को हमारे पिता से अलग कर दिया. मुंबई आने से पहले डैड लगभग 13-14 साल तक कैलिफोर्निया और फिर न्यू जर्सी में रहे. जब भी मैं या मेरी बहन डैड को कॉल करते हैं, तो रुपाली हम पर चिल्लाती हैं और हमें जान से मारने की धमकी देती हैं. उन्होंने लव मैरिज की है, लेकिन दूसरों को खत्म कर दिया है.’

पति अश्विन ने दिया रुपाली का साथ

वहीं इन सब के बीच रुपाली के पति अश्विन ने टृ्वीट किया है. 'पुराने रिलेशनशिप्स से मेरी बेटियां हैं- इस बात को मैंने और रुपाली ने हमेशा खुलकर बात की है और इसकी बहुत परवाह भी करते हैं. मैं समझता हूं कि अपने पेरेंट्स के रिश्ते के टूटने पर मेरी छोटी बेटी के मन में अब तक दुख है क्योंकि तलाक कठिन अनुभव है और उस शादी से हुए बच्चों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है.'

पत्नी और बच्चों के लिए चाहता हूं बेस्ट 

अश्विन आगे लिखते हैं, लेकिन शादियां कई वजहों से टूटती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ कई चैलेंजेज थे इस वजह से हम अलग हुए. उसके और मेरे बीच जो दिक्कतें थीं उसका किसी और से कोई लेना-देना नहीं. मैं अपनी पत्नी और बच्चों के लिए सिर्फ बेस्ट चाहता हूं और मुझे ये देखकर दुख हो रहा है कि मीडिया किसी और को इस नेगेटिव साइकल में खींच रहा है.

ये भी पढ़ें- दृष्टि धामी ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, मां के सीने से लिपटी दिखी नन्ही परी

Rupali Ganguly anupamaa show Rupali Ganguly news Ashwin K Verma
Advertisment