दृष्टि धामी ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, मां के सीने से लिपटी दिखी नन्ही परी

हाल ही में दृष्टि धामी ने अपनी बेटी का स्वागत किया है. वहीं अब उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलकर फैंस को दिखा दी है. फोटो में दृष्टि धामी अपनी बेटी को सीने से चिपकाई हुई नजर आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दृष्टि धामी

दृष्टि धामी

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शादी के 9 साल बाद बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने  22 अक्टूबर को बेटी को जन्म देने के बाद आज उसकी पहली फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति नीरज और बेटी के साथ फोटो शेयर की है. दृष्टि ने अपनी बेटी को सीने से चिपका के रखा हुआ है. वहीं पोस्ट पर विक्रांत मेसी ने दृष्टि को विश किया है. 

Advertisment

विक्रांत ने दी शुभकामनाएं 

विक्रांत ने लिखा कि बहुत बहुत शुभकामनाएं आपके खूबसूरत परिवार को, कृपा बनी रहे। इस तस्वीर पर फ्रेंड्स से लेकर फैन्स तक ने उन्हें बधाई दी है. वहीं दृष्टि के मां बनने का ऐलान उनके पति नीरज खेमका ने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया था. उन्होंने लिखा था, 'सीधा हेवेन (स्वर्ग) से हमारे दिलों में, एक पूरी नई जिंदगी एक नई शुरुआत.'

एक्ट्रेस ने पहना सिंपल सूट 

एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का लाइनिंग वाला कुर्ता पहना हुआ है. इसके साथ ही नीरज येलो कुर्ते में नजर आ रहे है. एक्ट्रेस एक दम सिंपल लुक में नजर आ रही है. उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को सीने से चिपका रखा है. जिससे की उनकी बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. 

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस 

दृष्टि धामी ने 15 जून को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था.  नीरज खेमका और दृष्टि ने साल 2015 में शादी रचाई थी. दृष्टि धामी विवियन डीसेन के साथ टीवी सीरियल 'मधुबाला' को लेकर खूब चर्चा में रहीं थी. आखिरी बार वो 'दुरंगा' सीरीज में नजर आई थीं. इससे पहले वह 'मधुबाला', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'गीत हुई सबसे पराई', 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेश में है मेरा दिल' जैसे शोज़ में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - करण जौहर को 52 साल की उम्र में खल रही है बीवी ना होने की कमी, सताई इस बात की चिंता

 

drashti dhami new instagram post Happy Diwali drashti dhami latest post Drashti Dhami Drashti Dhami Pregnancy Announcement Drashti Dhami Pregnant drashti dhami daughter
      
Advertisment