करण जौहर को 52 साल की उम्र में खल रही है बीवी ना होने की कमी, सताई इस बात की चिंता

फिल्म मेकर करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी से अपने बेटे यश और बेटी रूही का वेलकम किया था. करण एक सिंगल पैरेंट है. उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करण जौहर

करण जौहर

फिल्म मेकर करण जौहर सिंगल पेरेंट हैं. करण सरोगेसी से 7 फरवरी 2017 में ट्विंस बच्चों के पिता बने थे. करण ने अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश की है. लेकिन अकसर उनसे उनके बच्चों की मां के बारे में पूछा जाता है. वहीं जैसे-जैसे उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं. वैसे-वैसे उन्हें उनकी चिंता सताने लगती है. करण ने बताया कि एक दिन तो उनके बच्चे सवाल करेंगे ही कि उनकी मां कौन है और कहां है. 

Advertisment

नीलम कठोरी का छलका दर्द

हाल ही में बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में एक्ट्रेस नीलम कठोरी ने रिवील किया कि उनकी बेटी को सोशल मीडिया से पता चला कि उनकी एक बार पहले भी शादी हो चुकी है. जिससे वो पूरी तरह टूट गई थीं. एक्ट्र्रेस का कहना है कि वो नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसे पता चले, वो अपनी बेटी को खुद बताना चाहती थी. जब उनकी बेटी को पता चला था तब वो 10 साल की थी. 

करण जौहर ने शेयर की अपनी परेशानी

इस बात पर करण जौहर ने भी अपनी परेशानी शेयर करते हुए कहा कि मैं नीलम के जीवन के उस दौर का एक बड़ा हिस्सा था. ये बात मुझे बहुत भावुक कर गई क्योंकि मुझे वो दिन अच्छे से याद है. मैं रो पड़ा था, मैं काफी ज्यादा इमोशनली इससे कनेक्ट कर पा रहा था. करण ने कहा कि आपने अपनी बेटी की बात की जिससे मैं काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हूं.

वो सब कुछ पता लगा लेंगे

मेरा हमेशा डर बना रहता है कि मुझे अपने बच्चों से भी उन सवालों का सामना करना पड़ेगा, जो मेरी सिचुएशन्स के बारे में हैं और ये कि मेरा परिवार मॉडर्न है. उन्होंने आगे कहा- वो सब कुछ पता लगा लेंगे और मुझे जवाब देना पड़ेगा. एक सिंगल पैरेंट होने के नाते, मुझे पता है कि मैं अपने बच्चों के लिए कई पहलुओं पर जवाबदेह हूं.

ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही के बच्चे का जाएगी जान, अभिरा सुनाएगी रूही को खरी-खोटी

Bollywood stars become parents with Surrogacy single parents in bollywood karan johar surrogacy director karan johar karan johar kids karan-johar Single Parent Surrogacy
      
Advertisment