एक सांवली तो दूसरी गोरी, इस एक्ट्रेस की 19 महीने की जुड़वा बेटियां हो रहीं रंगभेद का शिकार
Rubina Dilaik Daughters: रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियों को कलर कॉम्प्लेक्शन की वजह से कंपेयर किया जाता है. एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा, चलिए जानते हैं.
Rubina Dilaik Daughters: रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियों को कलर कॉम्प्लेक्शन की वजह से कंपेयर किया जाता है. एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा, चलिए जानते हैं.
Rubina Dilaik Daughters: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने साल 2023 के नवंबर में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था. जिनका नाम उन्होंने जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) रखा है. एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ पर्शनल लाइफ को भी बैलेंस करके चलती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर 'किसी ने बताया नहीं' नाम से पॉडकास्ट करती हैं. जिसमें वो सेंसेटिव इशू के बारे में बात करती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी जुड़वा बेटियों के स्किन कलर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इसे लेकर काफी बातें सुननी पड़ती हैं.
Advertisment
बेटियों के कलर को लेकर सुनी बातें
'किसी ने बताया नहीं' (Kisine Bataya Nahi) के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलैक ने बताया कि अपनी जुड़वा बेटियों के कलर को लेकर उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी दोनों बेटियां 19 महीने की हैं, लेकिन अभी से वो दोनों ही अपने कलर कॉम्प्लेक्शन को लेकर बातें सुनती हैं. एक बेटी गोरी है और एक डस्की है. लोग आते हैं और कम्पेयर करते हैं. ये गलत बात है. लेकिन मैं उन्हें बताती हूं कि मेरी दोनों बच्चियां सुंदर हैं. ये बात बताते हुए रुबीना काफी इमोशनल होती नजर आईं.'
एक्ट्रेस को मिलती है ये सलाह
इस दौरान रुबीना ने ये भी बताया कि उनके रिश्तेदार बेटी के स्किन को फेयर करने के लिए उन्हें घरेलू उपाय भी बताते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'कई बार तो परिवार के लोग मुझे दोनों बेटियों के रंग को लेकर कहते हैं कि इसको तुम कोई पेस्ट क्यों नहीं लगाती, जिससे ये गोरी हो जाए. मैं कहती हूं कि क्यों लगाऊं? मेरी इतनी प्यारी बेटियां हैं. मुझे 30 साल से ज्यादा लग गए ये समझने में कि ब्यूटी के कोई स्टैंडर्स नहीं होते. मेरी बेटियों के लिए ये स्टैंडर्स कोई सेट न करे, वही सही है.' बता दें, एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं.