पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu ने Saiyaara को पछाड़ा, रिकॉर्ड तोड़ बनी नंबर 1

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: दमदार एक्टर पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से 'सैयारा' को पछाड़ दिया है.

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: दमदार एक्टर पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से 'सैयारा' को पछाड़ दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Kalyan film Hari Hara Veera Mallu beats Saiyaara in box office collection movie becomes number

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की मच अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ आखिरकार 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अपना पूरा बजट निकाल लिया था और अब रिलीज के पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करते हुए नया धमाका कर दिया है. जी हां, फिल्म ने सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और नंबर पर अपनी जगह बना ली है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

ओपनिंग डे पर शानदार कमाई

Advertisment

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने रिलीज से एक दिन पहले हुए प्रीमियर में 12.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं गुरुवार रिलीज वाले दिन फिल्म ने 31.50 करोड़ की शानदार ओपनिंग दर्ज की. इस तरह कुल मिलाकर फिल्म का पहले ही दिन का टोटल कलेक्शन 44.20 करोड़ पहुंच गया है. वहीं अगर प्रीमियर की कमाई को न भी गिना जाए, तब भी 31.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ पवन कल्याण की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

‘छावा’ और ‘सैयारा’ को पछाड़ा

आपको बता दें कि विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा ‘छावा’, जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी, उसने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद देखा जाए तो ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने इन दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

हालांकि, पवन कल्याण की ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन ये अब तक राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. बनता दें, ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पवन कल्याण की फिल्म ने ‘डाकू महाराज’ (25.35 करोड़), ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ (23 करोड़) और ‘कुबेरा’ (14.75 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: दो सोल्जर ऋतिक और जूनियर NTR में दिखेगा तगड़ा 'War', कियारा आडवाणी का दिखेगा जबरदस्त एक्शन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Saiyaara Box Office Collection Saiyaara Hari Hara Veera Mallu Beats Saiyaara In Box Office Collection hari hara veera mallu Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection
Advertisment