दो सोल्जर ऋतिक और जूनियर NTR में दिखेगा तगड़ा 'War', कियारा आडवाणी का दिखेगा जबरदस्त एक्शन
War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की इस साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी भी खूब जम रही है.
War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की इस साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी भी खूब जम रही है.
War 2 Trailer Out: इस साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जी हां, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की इस साल की जबरदस्त फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और वो इसमें कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं रिलीज किए गए इस ट्रेलर में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी भी खूब जम रही है. इसके साथ ही इन दोनों बड़े स्टार्स के बीच में कियारा आडवानी भी कुछ कम नहीं लग रही हैं.
Advertisment
जबरदस्त है 'वॉर 2' का ट्रेलर
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित अपकमिंग एक्शन फिल्म 'वॉर 2' की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक इसे लेकर एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शुक्रवार, 25 जुलाई को जारी किए गए इस ट्रेलर में दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. 'वॉर 2' ट्रेलर में दमदार एक्शन, रोमांस और दोनों लीड स्टार्स के बीच टकराव का का तड़का लगाया गया है.
कैसा है 'वॉर 2' का ट्रेलर
आपको बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन स्क्रीन पर नजर आते हैं जिनके सिर पर चोटें लगी हैं. फिर उनकी आवाज सुनाई देती है और वो कहते हैं कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया. वहीं इसके बाद जूनियर एनटीआर की दमदार एंट्री दिखाई गई है, जो कहते हैं मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता, जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लड़ूंगा.
इसके बाद ट्रेलर में ऋतिक और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है. वहीं इसके साथ ही ऋतिक फिर कहते सुनाई देते हैं. हर साथी, हर दोस्त और हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा जिससे मैंने कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगा. फिर जूनियर एनटीआर की आवाज आती है जो कहते हैं पाप-पुण्य की हर लकीर मिटा दूंगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि 'वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी आएगी. वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जो एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी.