Sarzameen X Review: फिल्म में देशभक्ति, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए लोग, इब्राहिम की एक्टिंग पर उठे सवाल

Sarzameen X Review: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीं' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. देखने से पहले पढ़ ले लोगों के रिव्यू.

Sarzameen X Review: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीं' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. देखने से पहले पढ़ ले लोगों के रिव्यू.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sarzameen Review

Sarzameen Photograph: (Social Media)

Sarzameen X Review: धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी काजोल (Kajol), पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म  'सरजमीं' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी हैं. जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो देखकर फैंस के बीच उम्मीद जगी थी कि फिल्म अच्छी होगी, लेकिन इसे देखने के बाद लोगों के मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं, लोगों का क्या कहना है.

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी? 

'सरजमीं' की कहानी में कर्नल विजय मेनन यानि पृथ्वीराज सुकुमारन देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. वो अपनी पत्नी मेहर मेनन यानि काजोल के साथ रहता है.. उनका एक बेटा है हरमन यानि इब्राहिम अली खान. लेकिन सरहद पार के दुश्मन विजय मेनन से कुछ ऐसा करवाना चाहते हैं जो वो नहीं करना चाहता. ऐसे में उसकी जिंदगी में  ऐसा भूचाल आता है, जो सब बदलकर रखा देता है. फिर क्या होता है ये तो आपको फिल्म में ही देखकर पता चलेगा, क्योंकि फिर स्पॉयरल हो जाएगा. 

फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए लोग

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- 'पृथ्वीराज और काजोल की एक्टिंग बेहतरीन है. इब्राहिम अली खान मैच नहीं हो रहे हैं, उनके एक्सप्रेशन जीरो हैं. कश्मीर के दृश्य सुंदर हैं. दिलचस्प क्लाइमेक्स के साथ कहानी शानदार है. फिल्म में भावनाएं और देशभक्ति है, लेकिन इससे जुड़ाव महसूस नहीं हुआ.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सरजमीन का मुद्दा मजबूत है, लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. कमजोर पटकथा और निर्देशन की वजह से इसने निराश किया है. पृथ्वी, काजोल और बाकी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. लेकिन कोई इमोशनल जुड़ाव नहीं दिखा. कुल मिलाकर, यह एक औसत दर्जे की फिल्म है.'

कुछ लोगों को पसंद आई फिल्म

हालांकि कुछ लोगों को 'सरजमीं' पसंद भी आई है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम ने भी बेहतरीन अभिनय किया है. कायोज ने एक खूबसूरत, भावनात्मक रूप से प्रेरित पारिवारिक फिल्म निर्देशित की है. यह निश्चित रूप से दिल को छू जाएगी.'  दूसरे ने लिखा- 'सरजमीन  प्रेम, क्षति और देशभक्ति से जुड़ी   कश्मीर की तनावपूर्ण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है. इसका निर्देशन और दमदार एक्टिंग ने इसे एक  आकर्षक भावनात्मक थ्रिलर बनाया है.'

ये भी पढ़ें-  एक-दो नहीं, इस एक्टर को छोड़कर गई तीन पत्नियां, पहली दो ने तो लगाया था मारपीट का आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol latest entertainment news ibrahim ali khan latest news in Hindi Prithviraj Sukumaran मनोरंजन न्यूज़ Sarzameen Sarzameenc Review
      
Advertisment