Reality Show Star Controversary: वैसे तो ये एक्टर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन वह कई रियालिटी शोज में अपना दमखम दिखा चुके हैं. सलमान खान के शो बिग बॉस से लेकर ये एक्टर टीवी पर अपना स्वयंवर भी रचा चुके हैं. लेकिन ये अपने नाम और काम से ज्यादा विवादों में रहे हैं. इनके ऊपर दूसरी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वहीं, इस एक्टर ने अपने से 18 साल छोटी लड़की से तीसरी शादी की थी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन है ये एक्टर?
बात हो रही है पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की, जो 25 जुलाई को अपना 50वां जन्मिदन मना रहे हैं. राहुल ने कई टीवी शोज में काम किया, जिनमें बिग बॉस 2, राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे, छोटे मियां - जंग नन्हें हंसगुल्लों की, छोटे मियां- चैप्टर 2,इमोशनल अत्याचार सीजन 1, जॉब टाइम टीवी,नच बलिए 5, इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शामिल है. लेकिन राहुल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. साल 2006 में राहुल ने श्वेता सिंह से शादी की थी. लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया. श्वेता ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
17 लड़कियों संग रचाया स्वंयवर
श्वेता से तलाक के बाद राहुल ने टीवी पर 17 लड़कियों संग स्वयंवर रचाया था. जिसमें उन्होंने डिंपी गांगुली को अपना हमसफर चुना था. दोनों की शादी हुई, लेकिन डिंपी ने भी राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और फिर साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद राहुल ने अपने से 18 साल छोटी रशियन लड़की नतालिया इलिना से शादी की. लेकिन तीसरी शादी करने के बाद भी राहुल अकेले रह गए. नतालिया ने भी राहुल का तलाक दे दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल महाजन अब अकेले जिंदगी बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में भेदभाव पर छलका Nushrratt Bharuccha का दर्द, मेल एक्टर्स को लेकर कही ये बात