Nushrratt Bharuccha On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी एक्टिंग और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सेट पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि कैसे मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेसेस की तुलना में ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, फिर चाहे बात वैनिटी वैन की हो या भविष्य के प्रोजेक्ट्स की. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'क्या मैं हीरो की वैनिटी वैन इस्तेमाल कर सकती हूं?'
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया कि उन्हें कई बार हीरो की वैनिटी वैन या वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए अनुमति मांगनी पड़ी, क्योंकि फीमेल एक्ट्रेसेस को उतनी सुविधाएं नहीं दी जातीं. इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'कई बार मैं पूछती रही, 'क्या मैं 5 मिनट के लिए हीरो की वैनिटी वैन इस्तेमाल कर सकती हूं? वैसे भी वो यहां नहीं हैं. क्या मैं वॉशरूम इस्तेमाल कर सकती हूं?' क्योंकि वो मेरे वॉशरूम से ज्यादा अच्छे हैं. हालांकि, मैं उस समय कोई शिकायत या झगड़ा नहीं करूंगी. मैं खुद से कहती हूं कि मैं खुद को उस मुकाम पर ले आऊंगी जहां ये चीजें मुझे डिफ़ॉल्ट रूप से मिल जाएंगी.'
'हीरो को तुरंत मिल जाते हैं ऑप्शन, हमें नहीं'
नुसरत ने इंडस्ट्री में जेंडर असमानता की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब कोई मेल एक्टर हिट फिल्म देता है, तो उसे तुरंत कई नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगते हैं, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. जबकि फीमेल एक्ट्रेसेस को बार-बार खुद को साबित करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, 'मैं 2011 में 'प्यार का पंचनामा' के समय से ये कह रही हूं. एक एक्ट्रेस को अपनी फिल्म के हिट होने के बाद भी लगातार संघर्ष करना पड़ता है. जबकि एक एक्टर को तुरंत नए ऑप्शन मिल जाते हैं, जिससे वो अपने करियर की दिशा तय कर सकता है. हमें वो मौके नहीं मिलते जो उन्हें मिलते हैं.'
'टेक्नीशियन्स के साथ इकॉनमी क्लास में बैठाया गया'
वहीं अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए नुसरत ने बताया कि एक फिल्म में छोटी भूमिका निभाने के दौरान उन्हें टेक्नीशियन्स के साथ फ्लाइट की इकॉनमी क्लास में बैठाया गया था, जबकि हीरो और बाकि मुख्य कलाकार बिजनेस क्लास में थे. इसे लेकर उन्होंने बताया, 'मुझे बिजनेस क्लास में बैठने का ऑफर मिला था लेकिन मैंने मना कर दिया. मुझे लगा कि एक दिन मैं उस मुकाम पर पहुंचूंगी जब प्रोडक्शन हाउस मुझे खुद बिजनेस क्लास में बिठाएगा और ऐसा हुआ भी.'
ये भी पढ़ें: Tanvi The Great के कलेक्शन को लेकर परेशान हुए अनुपम खेर, बोले- 'अब तक नहीं दी एक्टर्स को फीस'