New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/jamie-lever-2025-07-25-10-47-44.jpg)
Johny Lever-Jamie Lever Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jamie Lever Struggle: कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर जो एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन, दोनों हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की है.
Johny Lever-Jamie Lever Photograph: (Social Media)
Jamie Lever Struggle: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बेहद मुश्किल होता है. लेकिन स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना बाहरी लोगों के मुकाबले आसान हो जाता है. इन दिनों बॉलीवुड में कई स्टार किड्स का डेब्यू हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जिनका बैकग्राउंड इस इंडस्ट्री से तो है, लेकिन फिर भी उन्हें बस रिजेक्शन ही देखना पड़ रहा है. इनमें से एक हैं, कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) , जो एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन, दोनों हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है.
हाल ही में जूम संग बातचीत में जेमी ने अपने करियर और स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मैं एक चीज इंडस्ट्री में बहुत करीब से जान पा रही हूं. नेपो किड और एक्टर किड होने में धरती-आसमान का फर्क आ गया है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं. मुझे ये बात महसूस भी होती है. मेरी जर्नी अपने पिता से बहुत अलग रही है. नेपो किड्स की अलग तरह की जर्नी होती है. उनके पास पावर होती है और प्रिवलेज भी. उन्हें मौके मिलते हैं, कई बार तो वो टैलेंट को अपने साबित भी नहीं कर पाते हैं, तब भी उन्हें काम मिलता है.'
जेमी लीवर ने आगे कहा- 'मेरे पिता ने मुझे एक सलाह दी थी. कई लोगों को रोल चांदी की प्लेट में परोसे हुए मिलते हैं. बिना किसी मेहनत के उन्हें फिल्म में लीड रोल्स ऑफर हो जाते हैं.अगर तुम्हें चांदी की प्लेट में परोसी हुई चीजें मिलती हैं तो उसमें तुम्हें अपना सबकुछ देना होगा. सारी ट्रेनिंग ले लो, जो ले सकती हो और अपना बेस्ट वर्जन तैयार करो.' बता दें कि जॉनी भी पिता की तरह कॉमेडी करती हैं. खासतौर पर वो चेहरे के एक्स्प्रेशन्स के लिए फेमस हैं. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर काम किया है और सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज बनाती हैं.
ये भी पढे़ं- दो सोल्जर ऋतिक और जूनियर NTR में दिखेगा तगड़ा वॉर, कियारा आडवाणी का दिखेगा जबरदस्त एक्शन