'नेपो और एक्टर किड में फर्क', बार-बार रिजेक्शन झेल रही जॉनी लीवर की बेटी का छलका दर्द

Jamie Lever Struggle: कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर जो एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन, दोनों हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की है.

Jamie Lever Struggle: कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर जो एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन, दोनों हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jamie Lever

Johny Lever-Jamie Lever Photograph: (Social Media)

Jamie Lever Struggle: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बेहद मुश्किल होता है. लेकिन स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना बाहरी लोगों के मुकाबले आसान हो जाता है. इन दिनों बॉलीवुड में कई स्टार किड्स का डेब्यू हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जिनका बैकग्राउंड इस इंडस्ट्री से तो है, लेकिन फिर भी उन्हें बस रिजेक्शन ही देखना पड़ रहा है. इनमें से एक हैं,  कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) , जो एक एक्ट्रेस और  कॉमेडियन, दोनों हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है.

Advertisment

रिजेक्शन्स झेल रहीं जेमी

हाल ही में जूम संग बातचीत में जेमी ने अपने करियर और स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मैं एक चीज इंडस्ट्री में बहुत करीब से जान पा रही हूं. नेपो किड और एक्टर किड होने में धरती-आसमान का फर्क आ गया है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं. मुझे ये बात महसूस भी होती है. मेरी जर्नी अपने पिता से बहुत अलग रही है. नेपो किड्स की अलग तरह की जर्नी होती है. उनके पास पावर होती है और प्रिवलेज भी. उन्हें मौके मिलते हैं, कई बार तो वो टैलेंट को अपने साबित भी नहीं कर पाते हैं, तब भी उन्हें काम मिलता है.'

पिता जॉनी ने दी ये सलाह

जेमी लीवर ने आगे कहा- 'मेरे पिता ने मुझे एक सलाह दी थी. कई लोगों को रोल चांदी की प्लेट में परोसे हुए मिलते हैं. बिना किसी मेहनत के उन्हें फिल्म में लीड रोल्स ऑफर हो जाते हैं.अगर तुम्हें चांदी की प्लेट में परोसी हुई चीजें मिलती हैं तो उसमें तुम्हें अपना सबकुछ देना होगा. सारी ट्रेनिंग ले लो, जो ले सकती हो और अपना बेस्ट वर्जन तैयार करो.' बता दें कि जॉनी भी पिता की तरह कॉमेडी करती हैं. खासतौर पर वो चेहरे के एक्स्प्रेशन्स के लिए फेमस हैं. उन्होंने  स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर काम किया है और सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज बनाती हैं.

ये भी पढे़ं- दो सोल्जर ऋतिक और जूनियर NTR में दिखेगा तगड़ा वॉर, कियारा आडवाणी का दिखेगा जबरदस्त एक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Johny Lever Johny Lever Latest News Jamie lever मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment