/newsnation/media/media_files/2025/11/22/ronit-roy-2025-11-22-22-46-11.jpg)
Ronit Roy Photograph: (Ronit Roy (Instagram))
Ronit Roy Instagram Post: मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हासिल किया है. रोनित ने कई हीट फिल्मों और टीवी शोज में काम कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. लेकिन इस समय एक्टर अपने किसी शो या फिल्म की वजह से नहीं लेकिन सोशल मीडिया की वजह से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में 60 साल के रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों से उन्हें ना भूलने की बात कही है. ऐसे में एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए, लेकिन असल में बात जब सामने आई तो लोगों ने राहत की सांस ली. चलिए जानते हैं आखिर माजरा क्या है.
रोनित रॉय ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, रोनित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'नमस्ते, मैं जो कहने जा रहा हूं, वो प्यार और समझ से भरा होगा. आप सब जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं. मैं स्क्रॉल करता हूं, आपकी पोस्ट लाइक करता हूं, उन पर कमेंट करता हूं और जितना हो सके उतने डीएम का जवाब देता हूं, मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं, मैं हर चीज को संजोता हूं. खासकर आप सभी से मिले प्यार और सम्मान के लिए, जिसे मैं संजोता हूं और अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं.'
आखिर क्यों लिया ये फैसला?
रोनित ने आगे लिखा- 'मैं अपनी लाइफ के एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां नई राह बनाने की जरूरत है. एक ऐसी राह जो उम्मीद है कि मुझे एक इंसान, रिश्तों और एक अभिनेता के तौर पर बेहतर बनाएगी. ये ऐसी राह है जिस पर मैं पहले कभी नहीं चला. आराम और पुरानी बुरी आदतों को पीछे छोड़ दो, आगे बढ़ो और हटकर जियो. डरावना है, मुझे पता है, लेकिन ऐसा करना जरूरी है.' रोनित ने इस दौरान बताया कि सोशल मीडिया से दूरी उनकी मेंटल हेल्थ को ठीक करेगी. जिस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है. एक्टर ने अंत में कहा- 'जैसे ही मेरे पर्सनल गोल्स पूरे होते हैं, तो मैं वापस आ जाऊंगा, प्लीज मुझे मत भूलना, आप सभी को प्यार और ईश्वर आप सभी का भला करे'
ये भी पढ़ें- 'Delhi Crime' की DCP वर्तिका को अक्षय कुमार संग ये रोल करने का है पछतावा, बोलीं- 'खुद कब्र खोद ली थी'
ये भी पढ़ें- Palash Muchhal Net worth: स्मृति मंधाना के होने वाले पति कितने करोड़ के हैं मालिक, जानें किन कामों से कमाते हैं पैसा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us