'Delhi Crime' की DCP वर्तिका को अक्षय कुमार संग ये रोल करने का है पछतावा, बोलीं- 'खुद कब्र खोद ली थी'

Shefali Shah on Akshay Kumar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह जो इन दिनों दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने अक्षय कुमार संग काम करने को लेकर बात की है.

Shefali Shah on Akshay Kumar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह जो इन दिनों दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने अक्षय कुमार संग काम करने को लेकर बात की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shefali Shah-Akshay Kumar

Shefali Shah-Akshay Kumar Photograph: (Amazon Prime Video-Akshay Kumar (Instagram))

Shefali Shah on Akshay Kumar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह  पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती आ रही हैं और उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इस समय शेफाली अपने वेब शो 'दिल्ली क्राइम' के सीजन 3 (Delhi Crime 3) को लेकर चर्चा में हैं. जो 13 नवंबर को स्ट्रीम किया गया है. इस शो में DCP वर्तिका के किरदार में शेफाली को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शेफाली ने अपने फिल्मी करियर और अक्षय कुमार संग काम करने को लेकर बात की.

Advertisment

निभाया अक्षय कुमार की मां का रोल

हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान एक्ट्रेस से अक्षय कुमार की मां का रोल निभाने को लेकर सवाल किया गया. तो सवाल ये था- 'आपने अक्षय कुमार की मां का रोल अदा किया, जो कि आपसे उम्र में बड़े भी हैं तो क्या ये आपके लिए सेटबैक था?' इसके जवाब में शेफाली ने कहा- 'हां ये मेरे लिए सेटबैक था. मेरे पति ने ऐसा करने से मुझे साफ मना किया था. अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने उन्हें सुझाव दिया था कि आप शेफाली को इस रोल के लिए तैयार क्यों नहीं करते. लेकिन उनका कहना था कि नहीं वो इस रोल के लिए फिट नहीं होंगी.' बता दें, शेफाली ने फिल्म 'वक्त' में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था, जबकि एक्टर शेफाली से उम्र में 6 साल बड़े हैं.

शेफाली को क्यों हो रहा पछतावा?

शेफाली शाह ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा- 'मैंने अपने बालों में एक दिन पाउडर डाला और कहा कि देखो मैं समझदार और ओल्ड लग रही हूं. उन्होंने कहा कि देखो मैंने तुम्हें मना किया था, लेकिन मैं ही ऐसी थी कि नहीं नहीं मुझे करना है. ठीक है, मैंने अपनी ही कब्र खोद ली.' शेफाली शाह ने बताया कि इस चीज के बाद उन्हें अपने करियर में आगे काम मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. शेफाली ने आगे ये भी कहा कि उनके करियर में बस एक या दो मूवी ऐसी हैं जिन्हें लेकर अभी भी उन्हें ऐसा लगता है कि नहीं करना चाहिए था, जिनमें से अक्षय कुमार की मां का रोल करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Palash Muchhal Net worth: स्मृति मंधाना के होने वाले पति कितने करोड़ के हैं मालिक, जानें किन कामों से कमाते हैं पैसा?

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में करीना की इस हरकत को देखकर गुस्सा करती थी नीतू कपूर, एक्ट्रेस को देती थी ये सलाह

akshay kumar Shefali Shah delhi crime 3
Advertisment