/newsnation/media/media_files/2025/10/02/hina-khan-7-2025-10-02-14-42-58.jpg)
Hina Khan-Rocky Jaiswal Photograph: (Rocky Jaiswal Instagram)
Rocky Jaiswal Birthday Wish Hina Khan: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा बनकर घर-घर पहचान बनाने वाली हिना खान 2 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन (Hina Khan Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस को पिछले साल स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार काम करती रहीं. वहीं, हिना ने इसी साल जून में रॉकी जायसवाल से शादी की थी. वहीं, अब एक्ट्रेस के बर्थडे पर अब रॉकी ने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है और स्पेशल नोट भी लिखा है.
रॉकी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
रॉकी जायसवाल ने (Rocky Jaiswal) पत्नी हिना खान (Hina Khan) के बर्थडे पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों अलग-अलग लोकेशन्स पर एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं. यूजर्स दोनों की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए रॉकी ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे खुशी, प्यार, सम्मान, एक-दूसरे का साथ और शांति का असली मतलब तब समझ आया, जब तुम मेरी जिंदगी में आई. तुम मेरे लिए सब कुछ हो. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी पत्नी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'
हिना-रॉकी की लव स्टोरी
बता दें, शादी करने से पहले हिना खान और रॉकी ने एक दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया था. दोनों की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. यही से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों का रिश्ता पब्लिकली तब सामने आया था, तब रॉकी हिना से मिलने के लिए बिग बॉस में पहुंचे थे और उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था. वहीं, एक्ट्रेस भी कई बार कह चुकी हैं कि रॉकी उनके लिए सब कुछ है. इन दिनों ये कपल टीवी रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' (Pati Patni Aur Panga) में साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एयरहोस्टेस बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, सावले रंग को लेकर सुने ताने, आज है करोड़ों की मालकिन
ये भी पढ़ें- करण कुंद्रा ने एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निकाला गुस्सा, बोले- 'हमारे जैसे मर्दों के पास कोई सहारा नहीं'