/newsnation/media/media_files/2025/10/02/hina-khan-6-2025-10-02-08-37-08.jpg)
Hina Khan Photograph: (Hina Khan Instagram)
TV Actress Networth: छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली इस एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत कर लोगों का दिल जीता है. इस हसीना का पहला टीवी शो ही सुपरहिट था, जिसने उन्हें कामयाब बना दिया. टीवी पर संस्कारी बहू के अवतार में नजर आने वाली इस एक्ट्रेस के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. अपने सावले रंग की वजह से उन्होंने काफी रिजेक्शन झेले. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और आज करोड़ों की मालकिन हैं.
कौन है ये टीवी की हसीना?
हम बात कर रहे हैं, टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानि हिना खान की, जो 2 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन (Hina Khan Birthday) मना रही हैं. आज उन्हें एक सफल एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां तक पहुंचना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था और ना ही उन्होंने इसके सपने देखें थे. ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि हिना एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की थी, तभी उनके मन में एयर होस्टेस की चाह जागी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने बदली किस्मत
हिना खान की एयर होस्टेस बनने की चाह उन्हें एक दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ले आई, जहां एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट भी हो गई. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस को रंग की वजह से काफी कुछ झेलना भी पड़ा था. जिस वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे. हालांकि हिना ने हार नहीं मानी और ‘खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे शोज किए. वहीं, हिना ने फिल्में भी की, जिनमें ‘हैक्ड’,‘विश लिस्ट’ और ‘अनलॉक’ शामिल हैं. हिना खान अब एक सफल एक्ट्रेस हैं औररिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ (Hina Khan Networth) 55.5 करोड़ के करीब है.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: 'रावण' का किरदार निभाकर निराश होता था ये एक्टर, हर रोज भगवान राम से मांगता था माफी
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत