Dussehra 2025: 'रावण' का किरदार निभाकर निराश होता था ये एक्टर, हर रोज भगवान राम से मांगता था माफी

Dussehra 2025: क्या आप जानते हैं कि रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर ये रोल निभाकर निराश थे. वो हर रोज भगवान राम से माफी मांगते थे.

Dussehra 2025: क्या आप जानते हैं कि रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर ये रोल निभाकर निराश थे. वो हर रोज भगवान राम से माफी मांगते थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
arvind trivedi

arvind trivedi Photograph: (social media)

Dussehra 2025: हिंदू धर्म के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर कई फिल्में और टीवी शोज बन चुके है. कई कलाकारों को भगवान राम, माता सीता, रावण और लक्ष्मण का किरदार निभाते देखा गया है. लेकिन जिस एक शो ने लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है, वो है रामानंद सागर का पॉपुलर सीरियल 'रामायण'  (Ramayana). जो आज भी वो लोगों के जहन में हैं. इस सीरियल के हर एक किरदार ने लोगों के बीच खास पहचान बनाई थी. यहां तक कि लोग इन्हें असल में राम, सीता और रावण समझते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ‘रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ये रोल निभाकर निराश थे. 

Advertisment

कैसे मिला रावण का किरदार?

रामानंद सागर की रामायण में रावण के किरदार में एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) नजर आए थे. उन्होंने अपने किरदार को इस तरह से पेश किया कि लोग असल में उन्हें रावण समझने लगे थे. यहां तक कि आज भी लोगों के जहन में रावण के नाम पर उनका चेहरा ही सामने आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर रावण के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे बल्कि ये किरदार अमरीश पुरी को मिलने वाला था. अरविंद त्रिवेदी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो केवट के रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज और ऐटीट्यूड देखकर रामानंद सागर ने उन्होंने रावण  का रोल दे दिया था.

क्यों भगवान राम से मांगते थे माफी? 

अरविंद त्रिवेदी ने बताया था कि वो  भले ही पर्दे पर ‘रावण’ का रोल निभाते थे, लेकिन असल में वो राम भक्त थे. इस वजह से वो काफी निराश रहते थे. एक्टर ने बताया था कि शूटिंग में उन्हें कई बार भगवान राम को अपशब्द कहना पड़ता था, जिस वजह से वो हर रोज भगवान श्रीराम से माफी मांगते थे. बता दें, अरविंद त्रिवेदी अब हमारे बीच नहीं हैं. एक्टर का 6 अक्टूबर 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. लेकिन आज भी लोग उन्हें रावण के  किरदार के लिए याद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत

ये भी पढ़ें- 'महाभारत' को मॉडर्न तरीके से दिखाने आ रहे जॉन अब्राहम, 'दुर्योधन' बन बड़े पर्दे पर मचा सकते हैं धमाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi raavan Arvind Trivedi Arvind Trivedi Ramayana Arvind Trivedi Death dussehra 2025
Advertisment