'महाभारत' को मॉडर्न तरीके से दिखाने आ रहे जॉन अब्राहम, 'दुर्योधन' बन बड़े पर्दे पर मचा सकते हैं धमाल

John Abraham New Movie: जॉन अब्राहम को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर जल्द ही बड़े पर्दे पर दुर्योधन के रोल में नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

John Abraham New Movie: जॉन अब्राहम को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर जल्द ही बड़े पर्दे पर दुर्योधन के रोल में नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
John Abraham

John Abraham Photograph: (Social Media)

John Abraham New Movie: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लीड एक्टर के तौर पर ही नहीं, विलेन के रोल पर भी जॉन को लोगों से खूब सराहना मिली है. जॉन ने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, वहीं अब वो एक अलग ही रोल में नजर आने वाले हैं. खबर है कि एक्टर के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वो महाभारत को मॉडर्न टाइम की तरह दिखाएंगे. चलिए जानते हैं, इस फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में-

Advertisment

किस फिल्म में नजर आएंगे जॉन? 

जॉन अब्राहम हाल ही में फिल्म तेहरान (Tehran) में नजर आए थे. इस फिल्म को अरुण गोपालन (Arun Gopalan) ने डायरेक्ट किया था. वहीं, अब एक्टर इसी डायरेक्टर के साथ एक बड़ प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक,  अरुण गोपालन महाभारत फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसे वो  मॉडर्न तरीके से दिखाएंगे, वो आज के दौर में ढालने वाली एक शानदार स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम दुर्योधन का रोल निभा सकते हैं. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल भी दुर्योधन (Duryodhana) हो सकता है.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जॉन अब्राहम इस फिल्म की शूटिंग साल 2026 से शुरू कर सकते हैं.  वहीं, जॉन फिल्म में बस एक्टिंग ही नहीं करेंगे, वो इसे संदीप लेजेल (Sandeep Leyzell) के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद जॉन अब्राहम के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स या फिर जॉन की ओर से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. जॉन को हाल ही में 'द डिपलोमेट' और इससे पहले फिल्म 'तेहरान' में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- दूसरी बार नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, एक बेटे की मां सोनम फिर से हैं प्रेग्नेंट?

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने खरीदे 2 फ्लैट, एक की कीमत तो 1 करोड़ से भी कम, जानें एक्टर ने कितने रुपये किए खर्च?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Arun Gopalan Duryodhana Mahabharata mahabharat John Abraham
Advertisment