दूसरी बार नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, एक बेटे की मां सोनम फिर से हैं प्रेग्नेंट?

Sonam Kapoor Second Pregnancy: सोनम कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट है और अनिल कपूर दोबारा नाना बनने वाले हैं.

Sonam Kapoor Second Pregnancy: सोनम कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट है और अनिल कपूर दोबारा नाना बनने वाले हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sonam Kapoor-Anil Kapoor

Sonam Kapoor-Anil Kapoor Photograph: (Sonam Kapoor Instagram)

Sonam Kapoor Second Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है. खबर है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उनके घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. सोनमा और उनके हसबैंड आनंद आहूजा (Anand Ahuhja) दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. वहीं, अनिल कपूर भी जल्द ही अपने दूसरे नाती या पोते को खिलाएंगे. ये जानकारी परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने शेयर की है. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से अभी तक इसे लेकर कुछ ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisment

दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं एक्ट्रेस? 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली है और वो अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि सोनम अपने पति आनंद के साथ मिलकर इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर करने की प्लानिंग कर रही हैं. ये खबर तब सामने आई है, जब हाल ही में सोनम ने एक्टिंग में वापसी करने की बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो मां होने के एहसास का आनंद लेना चाहती थी और अब वो काम पर वापस लौटेंगी जो उन्हें पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं मां बन गई और इसे जितना हो सके उतना समय देना चाहती थी ताकि मैं अपने बेटे को बड़ा होते हुए देख सकूं.'

मां बनने का आनंद लेना चाहती थी एक्ट्रेस

सोनम ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था- 'मैं मां होने के एहसास का आनंद लेना चाहती थी और यह मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव रहा है. अब, मैं एक्टिंग करूंगी जो मुझे करना पसंद है. मैं ऐसे टॉपिक्स की ओर आकर्षित हो रही हूं जो मुझे उभरने का मौका देते हैं.' अब कहा जा रहा है कि दूसरी बार मां बनने के बाद सोनम एक्टिंग में अपना प्रोजेक्ट शुरू करेंगी. बता दें, सोनम और आनंद ने साल 2018 में शादी की थी और साल 2022 में उन्होंने अपने  बेटे वायु का स्वागत किया था. वहीं, अब कपल  शादी के करीब 7 साल बाद फिर पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस गुड न्यूज को कन्फर्म नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने खरीदे 2 फ्लैट, एक की कीमत तो 1 करोड़ से भी कम, जानें एक्टर ने कितने रुपये किए खर्च?

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनते ही आलिया भट्ट ने बना लिया मुंह, बोलीं- 'मूव ऑन करना चाहिए'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest news in Hindi sonam kapoor second pregnancy Anand Ahuja Anil Kapoor sonam kapoor pregnant Sonam Kapoor
Advertisment