/newsnation/media/media_files/2025/10/01/pankaj-tripathi-2025-10-01-10-43-37.jpg)
Pankaj Tripathi Photograph: (Social Media Instagram)
Pankaj Tripathi New Apartment: पंकज त्रिपाठी का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. इन दिनों एक्टर अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 (Criminal Justcie 4) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, पंकज ने अपनी पत्नी और बेटी आशी के लिए एक फ्लैट अंधेरी वेस्ट में और दूसरा कांदिवली वेस्ट में खरीदा है. चलिए जानते हैं, इन दोनों फ्लैट्स के लिए एक्टर ने अपनी जेब से कितने रुपये खर्च किए हैं.
कितने एरिया में फैले हैं ये अपार्टमेंट्स?
स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और बेटी आशी के लिए जो फ्लैट अंधेरी वेस्ट में लिया है उसका कारपेट एरिया 2,026 स्क्वेयर फुट और बालकनी एरिया 346 स्क्वेयर फुट है. वहीं, इसमें कार पार्किंग स्पेस भी हैं. इस फ्लैट की लिए पंकज ने 59.89 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस दे दी है. इसकी डील जुलाई 2025 में रजिस्टर की गई थी. वहीं, कांदिवली वाले फ्लैट का कारपेट एरिया 425 स्क्वेयर फुट का है. इसके लिए एक्टर ने 4.35 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस दी है और इस फ्लैट को रजिस्टर उन्होंने सितंबर 2025 में किया था.
एक की कीमत तो 1 करोड़ से भी कम
पंकज त्रिपाठी ने इन दोनों फ्लैट्स के लिए लिए कुल मिलाकर 10.85 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जिनमें से अंधेरी वेस्ट वाले फ्लैट की कीमत 9.88 करोड़ रुपए है. वहीं, कांदिवली वेस्ट वाला फ्लैट तो एक्टर ने 1 करोड़ रुपये से भी कम में खरीदा है. इसकी कीमत 87 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला और बेटी आशी त्रिपाठी के साथ मुंबई के आउटर एरिया में रहते हैं, जहां गांव जैसी शंति रहती है और वहां हरियाली भी है. एक्टर का घर सी फेसिंग एरिया पर है और उन्होंने घर का नाम रूप कथा रखा है. पंकज त्रिपाठी की कुछ अपकमिंग फिल्मों और सीरीज में मिर्जापुर: द फिल्म और धर्म शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनते ही आलिया भट्ट ने बना लिया मुंह, बोलीं- 'मूव ऑन करना चाहिए'
ये भी पढ़ें- अविका गौर की शादी में हिना खान ने की 'जूता चुराई' की रस्म, बदले में एक्ट्रेस को मिले लाखों रुपये