/newsnation/media/media_files/2025/09/19/kantara-chapter-1-2025-09-19-15-58-56.jpg)
Kantara Chapter 1 Photograph: (Rishabh Shetty Instagram)
Kantara Chapter 1 Trailer: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) यानी ‘कांतारा-2’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके पहले पार्ट ‘कांतारा’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और उसके बदा से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं, कब फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा और इससे जुड़ी अन्य जानकारी.
कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?
'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर्स ने पोस्ट कर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट और टाइम से पर्दा उठा दिया है. होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-, 'कंतारा चैप्टर1 की दुनिया की एक झलक पाएं और एक लीजेंड के उदय को देखें. कंतारा चैप्टर1 का ट्रेलर 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे.' बता दें, इससे पहले फिल्म को लेकर कई पोस्टर जारी किए गए है, जिसमें ऋषभ शेट्टी का लुक और फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम से भी पर्दा उठाया गया था. फिल्म में ऋषभ के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) नजर आएंगी., जो ‘कनकवती’ का रोल निभाती दिखेंगी.
ಕಾಂತಾರ ಅಧ್ಯಾಯ 1 ದರ್ಶನಕ್ಕೆ ಕ್ಷಣಗಣನೆ.
— Hombale Films (@hombalefilms) September 19, 2025
ಇದೇ 22nd, ಮಧ್ಯಾಹ್ನ 12:45ಕ್ಕೆ.
Get a glimpse into the world of #KantaraChapter1 & witness the rise of a LEGEND 🔥
#KantaraChapter1Trailer on September 22nd at 12:45 PM.
Subscribe & stay tuned to: https://t.co/QxtFZcNhrG
In cinemas… pic.twitter.com/jP3amddd9f
कब रिलीज होगी कांतारा: चैप्टर 1?
बता दें, इस फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये फिल्म उनकी अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. वहीं, ऋषभ शेट्टी ने भी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है साथ ही उन्होंने कलारीपयट्टू (Kalaripayattu) भी सीखा है. वहीं, कांतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया था. मेकर्स ने अपने पोस्ट में बताया था कि ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.' बता दें, ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषा में देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- इस दिवंगत एक्टर संग 'Nishaanchi' बनाना चाहते थे अनुराग कश्यर, सालों से फिल्म पर कर रहे थे काम
ये भी पढ़ें- 'The Bads Of Bollywood' के सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे आर्यन खान, शो की स्टार कास्ट ने बताया कैसा करते थे बर्ताव?