'मुझे न्यूड फोटो भेजी', लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर के साथ फेमस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत

Anaya Banger on Rise and Fall: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' हर ओर चर्चा का विषय बना हुई है. हाल ही में शो की कंटेस्टेंट अनाया ने फेमस क्रिकेटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Anaya Banger on Rise and Fall: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' हर ओर चर्चा का विषय बना हुई है. हाल ही में शो की कंटेस्टेंट अनाया ने फेमस क्रिकेटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anaya banger

anaya banger Photograph: (social media)

Anaya Banger on Rise and Fall: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' हर ओर चर्चा का विषय बना हुई है, जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में अर्जुन बिजलानी, संगीत फोगाट, कीकू शारदा, अरबाज पटेल, आदित्य नारायण, अहाना कुमारा, कुबरा सैत और धनश्री वर्मा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. वहीं अब शो की कंटेस्टेंट जो लड़से से लड़की बनी हैं, उन्होंने एक फेमस क्रिकेटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद हर ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है. 

फेमस क्रिकेटर ने क्या किया? 

Advertisment

'राइज एंड फॉल' के लेटेस्ट एपिसोड में अनाया ने फेमस क्रिकेटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि  क्रिकेटर ने उन्हें बिना किसी बातचीत के अश्लील फोटो भेज दी. शो का एक क्लिप खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनाया अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत कर रही होती है. ऐसे में वो कहती हैं- 'मैंने नवंबर में पब्लिकली कमिंग आउट किया था. दिसंबर-जनवरी में मैं सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट कर रही थी. तभी अचानक एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और बिना कोई बात किए सीधे फोटो भेज दी. ऐसी फोटो'

किस क्रिकेटर ने भेजी न्यूड फोटो? 

अनाया की बात सुनकर जब एक कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि क्या वह न्यूड फोटो थी, तो उन्होंने कहा- 'समझ लो अभी.' इसके बाद जब पूछा गया कि क्या वह क्रिकेटर मशहूर है, तो अनाया ने जवाब दिया, 'उसे सब जानते हैं.' इस खुलासे के बाद सभी घरवाले हैरान रह गए. हालांकि इस दौरान अनाया ने किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया. बता दें, अनाया बांगर एक ट्रांस वूमेन हैं और फेमस क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं. जेंडर ट्रांजिशन से पहले उनका नाम आर्यन था और वो क्रिकेट भी खेल चुकी हैं. हालांकि जेंडर चेंज कराने के बाद वो वूमेन क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हो पा रही, उन्होंने ICC और BCCI से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को शामिल करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें- नेपाल के ये सितारें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे धमाल, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- विदेशी पति से तलाक ले रही ये फेमस सिंगर, क्या हो रही थी घरेलू हिंसा का शिकार?

rise and fall anaya bangar
Advertisment