/newsnation/media/media_files/2025/12/18/richa-ali-2025-12-18-11-15-25.jpg)
Richa-Ali Photograph: (Richa Instagram)
Richa Chadha-Ali Fazal: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीत है. गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, मसान, सरबजीत, गोलियों की रासलीला राम-लीला, सेक्शन 375 और हीरामंडी जैसी कई फिल्में अपने किरदार से ऋचा ने एक खास पहचान बनाई है. 18 दिसंबर को ऋचा अपना 39वां जन्मदिन (Richa Chadha Birthday) मना रही है. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस और उनके पति अली फजल से जुड़े एक मजेदार किस्से के बारे में बताते हैं.
ऋचा चड्ढा -अली फजल की शादी
ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha-Ali Fazal) इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों ने सालों एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2022 मे शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब ऋचा ने शुरुआत में अली को डेट करना शुरू किया था तो उनकी मां इससे काफी परेशान हो गई थी. इतना ही नहीं ऋचा की मां को ये लगा था कि अली पाकिस्तानी हैं और उनके दो बच्चे भी है. इस बारे में खुद ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया था.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 13: हर दिन करोड़ों कमा रही 'धुरंधर', इन 5 बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
क्यों अली का समझा पाकिस्तानी?
ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया था कि जब उन्होंने अली को डेट करना शुरू किया था तो तभी अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बता दिया था. फिर उनकी मां ने अली फजल को अली जफर समझ लिया था और उनके बारे में इंटरनेट पर पढ़ने लगी. फिर उन्होंने ऋचा को फोन कर कहा था- 'मुझे नहीं पता कि तुम ये जानती हो या नहीं लेकिन वो लड़का शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. एक्ट्रेस ये सुनकर हैरान रह गई थी. फिर उनकी मां ने कहा था- 'हां वो लाहौर से है, शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. फिर ऋचा ने अपनी मां को समझाया और जब वो अली से पहली बार मिली थी तो काफी खुश हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'जानवर इनसे बेहतर हैं', प्रभास की हीरोइन संग हुई बदसलूकी, भीड़ की हरकत देख भड़के फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us