/newsnation/media/media_files/2025/12/18/dhurandhar-2025-12-18-08-43-50.jpg)
Dhurandhar Photograph: (JioStudios/B6 Studios)
Dhurandhar Box Office Collection Day 13: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में आंधी की तरह आई. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और हर दिन ये करोड़ों की कमाई कर रही है. अब फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और सिर्फ इतने ही दिनों में इसने सबसे ज्यादा कमाई वाली 1000 फिल्मों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बना ली है. इतना ही नहीं इसने कई बड़ी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. तो चलिए जानते हैं 13वें दिन बाद धुरंधर का कलेक्शन कितना हो गया है.
13वें दिन कमाए इतने करोड़
‘धुरंधर’ जब सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई तो तब से लेकर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार बढ़ता ही जा रही है. अबतक दुनियाभर से फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. पहले दिन जहां धुरंधर ने 28 करोड़ से खाता खोला था, वो 13वें दिन भी इसी तरह जारी है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 25.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 437.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है और फिलहाल ये थमता नजर नहीं आ रहा है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन, एडवेंचर, स्पाई और थ्रिलर फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसने अब तक रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई वाली 1000 फिल्मों की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. इस लिस्ट में धुरंधर 9वें नंबर पर है. उसने फिलहाल केजीएफ 2 का रिकॉर्ड ( 435.33 करोड़) तोड़ा है. इतना ही नहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही धुरंधर ने 5 फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. जिनमें जेलर (348.55 करोड़), अवेंजर्स एंडगेम- (373.05 करोड़), अवतार द वे ऑफ वॉटर (391.4 करोड़), दंगल (387.38 करोड़), सालार-द सीजफायर (406.45 करोड़) शामिल है.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की रफ्तार, कमाई पहुंची इतने करोड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us