'जानवर इनसे बेहतर हैं', प्रभास की हीरोइन संग हुई बदसलूकी, भीड़ की हरकत देख भड़के फैंस

Nidhhi Agerwal Viral Video: साउथ स्टार प्रभास की हीरोइन के साथ एक इवेंट में बदसलूकी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Nidhhi Agerwal Viral Video: साउथ स्टार प्रभास की हीरोइन के साथ एक इवेंट में बदसलूकी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nidhi Aggarwal

Nidhi Aggarwal Photograph: (@GulteOfficial (X))

Nidhhi Agerwal Viral Video: सेलेब्स के कई फैंस होते हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. लेकिन कई बार अपने कुछ फैंस की हरकतों की वजह से इन स्टार्स को काफी कुछ झेलना पड़ जाता है. अब हाल ही में प्रभास (Prabhas) की हीरोइन के साथ एक इवेंट में बदसलूकी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ईवेंट के दौरान भीड़ ने एक्ट्रेस को घेर लिया था, जिस वजह से वो बुरी तरह से फंस गई थी और उनके लिए गाड़ी तक पहुंचना मुश्किल हो गया था.

Advertisment

भीड़ में फंसीं प्रभास की एक्ट्रेस

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' (The Raja Saab) में एक्टर संग नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) की. हाल ही में दराबाद में फिल्म 'द राजा साब' के गाने "सहना सहना" का लॉन्च इवेंट हुआ था. जहां निधि भी पहुंची थी और इसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी. इवेंट के बाद जब एक्ट्रेस वापस जा रही थी तो भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. हालात इतने बिगड़ गए कि निधि अपनी गाड़ी तक भी नहीं जा पा रही थीं. फिर जैसे-तैसे उनकी सिक्योरिटी ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए गाड़ी में बैठाया. इस दौरान एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई. 

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 13: हर दिन करोड़ों कमा रही 'धुरंधर', इन 5 बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

वीडियो देख भड़के फैंस

निधि के साथ हुई इस घटना के ढेर सारे वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Nidhhi Agerwal Video) हो रहे हैं. जिसे देखकर नेटिजंस भड़क रहे हैं. लोग सेलिब्रिटीज और खासतौर पर एक महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो इवेंट को सही तरीके से मैनेज ना करने की बात भी कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'उफ्फ! बहुत गंदे लोग हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये देखना दर्दनाक है. किसी को भी फैन लव के नाम पर ऐसे अनसेफ फील नहीं करवाना चाहिए. वहीं, एक यूजर ने तो इन लोगों से बेहतर जानवरों को बताया. वहीं, एक ने सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर सवाल उठाए. फिल्म 'द राजा साब' की बात करें तो ये 9 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी.

Nidhi Aggarwal
Nidhi Aggarwal Photograph: (@GulteOfficial)

ये भी पढ़ें- क्या 'Dhurandhar' की वजह से टली 'Ikkis' की रिलीज? जानें अब कब सिनेमाघरों में देख पाएंगे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

Prabhas nidhhi agerwal The Raja Saab Nidhhi Agerwal video
Advertisment