/newsnation/media/media_files/2025/12/18/ikkis-dhurandhar-2025-12-18-09-16-32.jpg)
Ikkis-Dhurandhar Photograph: (Maddock Films-Jio Studios)
Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म इक्कीस का काफी समय से बज बना हुआ है. खासतौर पर इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) भी हैं और उनकी आखिरी फिल्म होने वाली हैं, ऐसे में लोग इसकी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन रिलीज से 8 दिन पहले ही मेकर्स ने फैंस को एक बुरी खबर दी है. दरअसल, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिरी मेकर्स ने ऐसा फैसला क्यों लिया. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धुरंधर (Dhurandhar) का बज देखते हुए मेकर्स ने ये कदम उठाया है. लेकिन असल में सच्चाई क्या है, चलिए जानते हैं.
अगले साल रिलीज होगी इक्कीस
सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता के रोल में नजर आएंगे. ये धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है, ऐसे में फैंस इसका और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म की रिलीज को आगे कर दिया गया है. अब ये फिल्म अगले साल न्यू ईयर पर यानि 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं.
क्या धुरंधर के वजह से टली रिलीज?
#BreakingNews... DINESH VIJAN'S WISE MOVE – 'IKKIS' SHIFTS TO 1 JAN 2026...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2025
⭐️ 2017: #HindiMedium smartly shifted to a later date once #Baahubali2 locked its release.
⭐️ 2024: #Chhaava avoided a direct clash with #Pushpa2 and moved to 2025.
The postponement of #HindiMedium and… pic.twitter.com/Oc1Ha9pZJn
दरअसल, इस समय बॉक्स ऑफिर पर धुरंधर छाई हुई है. रिलीज के 13 दिन बाद भी फिल्मों हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ररहे हैं. ऐसे में लोगों का मानना है कि धुरंधर की मोटी कमाई की वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे कर दिया है. दूसरी ओर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को टालने के फैसले की तारीफ की और एक्स पर लिखा- 'हिंदी मीडियम और छावा का स्थगित होना उनके फायदे में रहा. दोनों को अंत में क्लियर रन मिला. दिनेश विजान ने तीसरी बार यह किया. इक्कीस, जो मूल रूप से 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, अब एक हफ्ते बाद 1 जनवरी 2026 को आएगी. धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे.'
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 13: हर दिन करोड़ों कमा रही 'धुरंधर', इन 5 बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us