Remo D'Souza Birthday: कैसे बैकग्राउंड डांसर से टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बने रेमो? जानिए नेटवर्थ

Remo Dsouza Birthday: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा 2 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनके स्ट्रगल करियर और फिर मिली सक्सेस के बारे में जानेंगे.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Remo Dsouzaa

Remo Dsouza Birthday: बॉलीवुड में जब भी डांस कोरियोग्राफर का जिक्र किया जाता है तो रेमो डिसूजा का नाम जरूर सुनने को मिलता है. रेमो ने अपने डांस से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है. वहीं, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी एक पहचान बनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने एक डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी है. लेकिन यहां तक पहुंचना रेमो के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. रेमा 2 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनके स्ट्रगल करियर और फिर मिली सक्सेस के बारे में जानेंगे.

Advertisment

बैकग्राउंड डांसर के रूप में किया फिल्मों में काम

रेमो कर्नाटक के बैंगलोर में पैदा हुए थे और उनकी परवरिश गुजरात के जामनगर में हुई. उनका परिवार चाहता था कि वो पढ़ाई करके कोई करियर चुने, लेकिन रेमो शुरुआत से ही डासिंग करना चाहते थे. उन्होंने कभी भी डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखा.

जब रेमो डांसर बनने के लिए मुंबई आए थे उनके पास ना पैसे थे और ना रहने की कोई जगह. कई बार तो उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा. डांसर बनने के लिए रेमो ने कई ऑडिशन दिए, ऐसे में उन्हें बैकग्राउंड डांसर का काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे उन्हें कोरियोग्राफी का मौका मिला और साल 2000 में फिल्म दिल पे मत ले यार में पहली बार रेमो ने कोरियोग्राफी की. फिर धीरे-धीरे रेमा ने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

डांस शो को जज कर मिली पॉपुलैरिटी

रेमो को डांस शो DID से काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस शो के तीन सीजन उन्होंने जज किए थे. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी का मौका मिला. धूम अगेन (धूम 2), बदतमीज़ दिल (ये जवानी है दीवानी), डिस्को दीवाने (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) जैसे कई गाने रेमो ने कोरियोग्राफ किए. इसके बाद रेमो ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने कई फिल्में बनाई. जिनमें साल 2011 में आई F.A.L.T.U, डांस बेस्ड फिल्म ABCD, ABCD 2, Street Dancer 3D, ए फ्लाइंग जट्ट, सलमान खान की रेस 3 शामिल है. वहीं, हाल ही में रेमो की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है. जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

रेमो डिसूजा की नेटवर्थ

रेमो आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्होंने अपने काम के जरिए करोड़ों की संपत्ति बना ली है. रेमो कोरियोग्राफी के अलावा, फिल्मों में डायरेक्शन कर मोटी रकम कमा लेते हैं. इसके अलावा वो डांसिंग शो को जज भी करते हैं. वहीं, इंटरनेशनल लेवल पर भी रेमो अपने डांस से कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमो डिसूजा की कुल संपत्ति (Remo Dsouza Net Worth) करीब 80 करोड़ रुपये है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रेमो इन दिनों प्राइम वीडियो के डांसिंग शो हिप हॉप इंडिया 2 में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी फिल्म बी हैप्पी भी रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Sikandar BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का 'सिकंदर' नहीं बन पा रहे सलमान खान, तीसरे दिन ही गिरी फिल्म की कमाई

शिमरी ड्रेस में जचीं जान्हवी, तो ऑफ शोल्डर गाउन में करीना ने लूटी महफिल, देखें इवेंट में किस लुक में पहुंची हसीनाएं

 

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Remo DSouzas best choreographies Remo DSouzas birthday Remo Dsouza
      
Advertisment