शिमरी ड्रेस में जचीं जान्हवी, तो ऑफ शोल्डर गाउन में करीना ने लूटी महफिल, देखें इवेंट में किस लुक में पहुंची हसीनाएं

Bollywood Actresses Event Look: हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने लुक्स से खूब चार-चांद लगा दिए. आइए, यहां देखते हैं किस सेलेब्स ने किस लुक में एंट्री ली.

Bollywood Actresses Event Look: हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने लुक्स से खूब चार-चांद लगा दिए. आइए, यहां देखते हैं किस सेलेब्स ने किस लुक में एंट्री ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Actress (1)

Image Source- Social Media (X)

Bollywood Actresses Event Look: बॉलीवुड हसीनाएं अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और ग्लैमरस से भी लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. कोई भी पार्टी हो, अवॉर्ड फंक्शन या फिर इवेंट ये हसीनाएं अपने लुक और मेकअप में कोई भी कमी नहीं छोड़ती और बन-ठनकर शिरकत करती हैं. मंगलवार शाम को मुंबई के एक इवेंट में हसीनाओं ने अपने लुक्स से चार-चांद लगा दिए. किसी ने कैरी किया शिमरी लुक, तो कोई ब्लैक ब्यूटी बन छाई. वहीं कुछ ने तो फॉर्मल लुक्स से लोगों का ध्यान खिंच लिया. आइए, यहां देखते हैं किस सेलेब्स ने किस लुक में एंट्री ली.

Advertisment

फ्रंट कट गाउन में जचीं जान्हवी

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने जैसे ही इवेंट में एंट्री ली. सभी की निगाहें एक्ट्रेस के लुक पर टिकी रह गईं. हसीना ने लाइट सी ग्रीन और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें नीचे से सामने कट था और हसीना टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई थी. वहीं, इसका गला काफी डीप था, जिसमें हसीना ने पैपराजी को कई पोज दिए. इसके साथ ही जान्हवी ने गले में डायमंड नेकलेस पहना था. वहीं, एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) भी इस इवेंट में शामिल हुईं. दिशा ने बॉडीफिट स्किल कलर का शिमरी गाउन पहना था. वहीं, सेटल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा रहा था.

करीना ने मरून गाउन में लूटी महफिल

बॉलीवुड की डीवा यानि करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी इस इवेंट में शामिल हुईं. हसीना ने मरून कलर का ऑफ शोल्डर मरून गाउन पहना था. करीना कपूर ने अपने बालों को खुला रखा था और थोड़ा कर्ल किया था. इसी के साथ उन्होंने ग्लोसी मेकअप किया था. जैसे ही एक्ट्रेस ने इवेंट में एंट्री ली. हर किसी की निगाह उनपर रूक गईं. वहीं, एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी इस इवेंट में स्पॉट हुईं. मीरा ने ओपन बालों के साथ शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी.

फॉर्मल लुक में दिखीं ट्विंकल खन्ना

वहीं, एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी इस इवेंट में नजर आईं. हसीना को फॉर्मल लुक में स्पॉट किया गया. हसीना ने मरून पैंट्स के साथ क्रीम कलर का ब्लैजर कैरी किया था. जिसमें सामने से गोल्डन कलर की लॉन्ग चैन लगी थी, जो उनके लुक में एसेसरीज का काम कर रही थी. वहीं, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी यूनिक लुक में इवेंट में शामिल हुईं. हसीना ने ऑल डेनिम लुक कैरी किया था. जिसके जैकेट सामने से ओपन थी और उन्होंने गले में व्हाइट पर्ल एसेसरीज से लुक को पूरा किया था.

प्रेग्नेंट महिलाओं पर किया कमेंट, नशे में की लोगों से बदतमीजी, कपिल शर्मा से जुड़े हैं ये विवाद

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news bhumi pednekar latest news in Hindi Mira rajput Disha Patani Twinkle Khanna मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment