Sikandar BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का 'सिकंदर' नहीं बन पा रहे सलमान खान, तीसरे दिन ही गिरी फिल्म की कमाई

Sikandar BO Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिर पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है. तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.

Sikandar BO Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिर पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है. तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Sikandar

Sikandar BO Collection Day 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से सलमान खान के फैंस को जितनी उम्मीदें थी, लेकिन उस हिसाब से ये फिल्म दर्शकों के दिल तक नहीं पहुंच पाई है. इसका सबूत ये है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिर पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है. जहां फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी, तो वहीं दूसरे दिन ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन अब तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. 

Advertisment

सिकंदर ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

जहां, सलमान खान की फिल्मों को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में 2 दिन ही काफी होते थे. तो वहीं सिकंदर को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन इसमें 11.54% की बढ़ोतरी हुई और ये 29 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. लेकिन तीसरे दिन ‘सिकंदर’ की कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये हो गया है.

उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सिकंदर

जिस तरह से दर्शकों को सलमान की फिल्म (Salman Khan Sikandar) से उम्मीदें थीं, उस तरह से फिल्म खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये अभी तक अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशन एआर मुरुगादॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म  200 करोड़ की लागत में बनी है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सलमान खान के अलावा इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

शिमरी ड्रेस में जचीं जान्हवी, तो ऑफ शोल्डर गाउन में करीना ने लूटी महफिल, देखें इवेंट में किस लुक में पहुंची हसीनाएं

प्रेग्नेंट महिलाओं पर किया कमेंट, नशे में की लोगों से बदतमीजी, कपिल शर्मा से जुड़े हैं ये विवाद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Rashmika Mandanna latest entertainment news latest news in Hindi Sikandar मनोरंजन न्यूज़ Sikandar Collection
      
Advertisment