/newsnation/media/media_files/2024/12/07/IuxYRfOPdFRqQWio58vt.jpg)
Rekha-Amitabh Bachchan Love Story
Rekha-Amitabh Bachchan Love Story: हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी हैं.उनकी एक्टिंग और अदा का हर कोई दीवाना था. रेखा को उनकी फिल्मों के लिए तो जाना जाता ही हैं, लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ और अमिताभ बच्चन संग अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रही हैं. हालांकि बाद में ये जोड़ी अलग हो गई, लेकिन इनसे जुड़े कई किस्से आज भी सुनने को मिलते हैं. एक बार एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ शाम बिताने के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था. चलिए जानते हैं क्या था वो किस्सा.
डायरेक्टर संग की ऐसी हरकत
दरअसल, ये किस्सा फिल्म 'कारनामा' के समय का है. इस फिल्म में रेखा के साथ लीड रोल में धर्मेंद्र को साइन किया गया था. लेकिन आखिर में ये फिल्म के किरदार बदल गए थे. फिल्म के निर्देशक और एक समय फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रंजीत ने खुलासा कियाा था कि रेखा ने अमिताभ के लिए अपनी शूटिंग छोड़ दी थी. रंजीत ने बताया था कि रेखा अपने शूटिंग शेड्यूल बदलवाना चाहती थी, लेकिन जब उन्हें इसके लिए मना किया गया तो उन्होंने अपना पूरा साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया और फिल्म छोड़ दी थी.
अमिताभ संग शाम बिताना चाहती थी रेखा
रंजीत ने बताया था कि रेखा अमिताभ बच्चन के साथ शाम को समय बिताना चाहती थी. एक्ट्रेस का फिल्म शेड्यूल शाम का था तो वो सुबह की टाइमिंग चाहती थी. रंजीत ने बताया, 'कारनामा का पूरा पहला शेड्यूल शाम की शिफ्ट का था. एक दिन, रेखा ने फोन किया और रिक्वेस्ट की कि क्या मैं शूटिंग शेड्यूल को मॉर्निंग शिफ्ट में कर सकती हूं क्योंकि वह शाम को अमिताभ बच्चन के साथ बिताना चाहती थी.' बाद में रंजीत ने फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ फिल्म बनाई.
ये भी पढ़ें- नहाते हुए लोगों के सामने सपना चौधरी ने मचाया ऐसा बवाल, देखकर भीड़ ने उतार फेंके कपड़े
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन ने शाहरुख खान के बेटे के साथ की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us