नहाते हुए लोगों के सामने सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस, देखकर भीड़ ने उतार फेंके कपड़े

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें नहाते हुए लोगों के सामने सपना ने ऐसा बवाल मचाया कि लोग अपने कपड़े तक उतारने लग गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sapna c

Sapna Choudhary Video

Sapna Choudhary Video: हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी का डांस हर किसी को दीवाना बना देता है. अपने डांस का जादू चलाकर सपना हर किसी को घायल कर देती हैं. सपना का डांस (Sapna Choudhary Dance) जो एक बार देख लेता है, वो  उसे बार-बार देखने के लिए बेताब हो जाता है. सपना जब भी डांस करती है, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें नहाते हुए लोगों के सामने सपना ने ऐसा बवाल मचाया कि लोग अपने कपड़े तक उतारने लग गए. 

Advertisment

सपना ने नहाते हुए लोगों के सामने मचाया बवाल

सपना चौधरी का जो वीडिया वायरल हो रहा है, उसमें हर बार कि तरह डांसिंग क्वीन अपने डांस का जादू बिखेरती नजर आ रही है. उन्होंने ऐसी कमर हिलाई ही कि लोग अपना दिल हार बैठे. इस वीडियो में अलग बात ये थी कि जहां सपना डांस कर रही थी, वहां मौजूद लोग नहा रहे थे. दरअसल, ये वीडियो के स्विमिंग पूल का है, जहां नीचे लोग नाहते हुए सपना का डांस एंजॉय कर रहे हैं. सपना ने इस दौरान ग्रीन कलर का सूट पहना है 

लोगों ने डांस देख उतारे कपड़े सपना चौधरी जहां डांस कर रही हैं, वहां नीचे मौजूल लोग नहा रहे है. कई लोगों ने कपड़े तक नहीं पहने हुए है और बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं. लोगों स्विमिंग पूल में एंजॉय करने के साथ-साथ सपना के डांस का भी लुफ्त उठा रहे हैं. बता दें, सपना जहां भी अपनी कमर लचकाती हैं, हर किसी को हिला कर रख देती हैं. सपना चौधरी का ये कातिलाना डांस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन ने शाहरुख खान के बेटे के साथ की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

Sapna Choudhary dance Haryanvi Dancer Sapna choudhary bold photos Haryanvi Dancer Sapna Choudhary sapna choudhary Entertainment news Hindi Entertainment News Sapna Choudhary dancing queen Sapna Choudhary Fans Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary dancer sapna choudhary sapna choudhary dance video sapna choudhary bhojpuri song मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment