आराध्या बच्चन ने शाहरुख खान के बेटे के साथ की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

Aaradhya Bachchan Video: ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन किंग खान के बेटे के साथ ऐसी हरकत करती दिखीं कि, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Aaradhya Bachchan Video: ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन किंग खान के बेटे के साथ ऐसी हरकत करती दिखीं कि, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
aaradhya (2)

Aaradhya Bachchan

Aaradhya Bachchan Video: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन (Aishwarya-Abhishek) की लाडली और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या की एक अलग ही फैस फॉलोइंग है, जिनकी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी मां संग स्पॉट होती हैं तो कभी उनके लुक लोगों को दिल जीत लेते हैं. वहीं, अब आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किंग खान (Shahrukh Khan) के बेटे के साथ नजर आ रही है. चलिए देखते हैं क्या है वीडियो में-

Advertisment

किंग खान के बेटे संग किया डांस

आराध्या इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं कि आए दिन उनकी कोई ना कोई वीडियो या फिर फोटोज वायरल हो दी जाती है. हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आराध्या का थ्रोबैक वीडियो है, जिसमें वो शाहरुख खान के बेटे  अबराम खान (Abram Khan) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल, ये वीडियो उनके स्कूल के फंक्शन का है, जहां बच्चों की भीड़ में खड़ी आराध्या के साथ अबराम भी खड़े हैं. आराध्या अबराम को पीछे से गले लगता ही और उनके साथ डांस करती और मस्ती करती दिख रही हैं. 

खास बॉन्ड शेयर करते हैं आराध्या-अबराम

बता दें,  आराध्या और अबराम के बीच अच्छा बॉन्ड है, दोनों दोस्त हैं. दोनों की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है, जहां अबराम अभी 11 साल के हैं वहीं आराध्या 13 साल की हैं. दोनों साथ में स्कूल के फंक्शन में पार्ट लेते हैं और  ट्रिप पर भी जाते हैं. दोनों की वीडियो को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं.  वहीं आराध्या की बात करें तो वो सिर्फ डांस में ही नहीं, बल्कि सिंगिंग और पढ़ाई में भी अच्छी हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी की हर जरूरत का ख्याल रखती हैं और उसकी परवरिश बेहतरीन तरीके से कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- रेखा संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस पर लगाया काला जादू करने का आरोप, इस एक्टर का विवादों से रहा गहरा नाता

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan Aaradhya Bachchan dance Shahrukh Khan son Shahrukh Khan son Abram Aaradhya Bachchan Viral video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment