इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी रिकॉर्ड की कुर्बानी, वियान मुल्डर ने बताया क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड
गुरु पूर्णिमा पर शिष्य और गुरु, दोनों भूमिका में दिखेंगे सीएम योगी
Bharat Bandh: भारत बंद का आह्वान, जानें 9 जुलाई को क्या खुला और क्या रहेगा बंद?
हनीमून पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या
महिला सुरक्षा पर पश्चिम बंगाल की सरकार असंवेदनशील : जेपी नड्डा
पैपराजी ने इस हसीना संग की ऐसी गंदी हरकत, देखकर भड़कीं गौहर खान, सुनाई खरी-खोटी
बिहार चुनाव से पहले वकील अश्विनी उपाध्याय का दावा, 'भारत में लगभग 5 करोड़ घुसपैठिए'
क्रिकेट जगत में बेहद खास है '9 जुलाई', इसी दिन जन्मे दो 'स्टार'

रेखा संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस पर लगाया था काला जादू करने का आरोप, इस एक्टर का विवादों से रहा गहरा नाता

Bollywood Actor Controversy: आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू फिल्म में ही रेखा के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. इतना ही नहीं एक एक्ट्रेस पर तो काला जादू करने का आरोप भी लगाया.

Bollywood Actor Controversy: आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू फिल्म में ही रेखा के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. इतना ही नहीं एक एक्ट्रेस पर तो काला जादू करने का आरोप भी लगाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rekha

Bollywood Actor Controversy

Bollywood Actor Controversy: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर एक अलग ही पहचान बनाई है. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टर के साथ-साथ एक फेमस एंकर और निर्माता-निर्देशक भी रहे हैं. ये एक्टर जितने पॉपुलर अपने काम को लेकर हैं, उससे ज्यादा ये अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही रेखा के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. इतना ही नहीं एक एक्ट्रेस पर तो काला जादू करने का आरोप भी लगा दिया था. चलिए जानते हैं, इस एक्टर के बारे में....

Advertisment

रेखा संग दिए इंटीमेट सीन

हम बात कर रहे हैं,  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार शेखर सुमन कि जो आज 7 दिसंबर को अपना 62वां जन्मदिन (Shekhar Suman Birthday) मना रहे हैं. एक्टर ने  अपनी डेब्यू फिल्म 'उत्सव' में ही एक्ट्रेस रेखा के साथ काम किया था. इतना ही नहीं एक्टर ने अदाकारा के संग भर भरके इंटीमेट सीन भी दिए थे. एक्टर इन सबके के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने अपने 11 साल के बेटे की मौत का दर्द भी झेला है. इतना ही नहीं शेखर काफी बेबाक हैं और देश से जुड़े हर एक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं, इस वजह से कई बार एक्टर विवादों में भी फंस जाते हैं. 

एक्ट्रेस पर लगाया काला जादू का आरोप

दरअसल, शेखर सुमन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर काला जादू करने का आरोप लगा चुके हैं. बात ये हैं कि एक्टर का बेटा अध्ययन और कंगना एक दूसरे को डेट कर चुके हैं, ऐसे में शेखर सुमन और उनकी पत्नी अल्का ने कंगना पर अपने बेटे पर काला जादू करने, उनके साथ मारपीट करने और गाली-गलौच करने के आरोप लगाया था. एक्टर आज एक्टिंग में तो एक्टिव हैं ही इसके अलावा उन्होंने राजनीति में भी कदम रख लिया है. इस साल उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. 

ये भी पढ़ें- काले सूट में इस डांसर ने रागिनी सिंगर के साथ स्टेज पर लेटकर की ये हरकत, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

Entertainment News Bollywood News in Hindi Bollywood News Shekhar Suman Rekha Entertainment news Hindi Actress Rekha shekhar suman wife Intimate Scenes मनोरंजन न्यूज bollywood intimate scene Intimate viral video Shekhar suman birthday
      
Advertisment