/newsnation/media/media_files/2025/11/22/raza-murad-2025-11-22-23-36-20.jpg)
Raza Murad Photograph: (UTV Motion Pictures)
Bollywood Actor: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर एक अलग ही पहचान बनाई है. हर कोई इंडस्ट्री में हीरो बनने की चाह से कदम रखता है, लेकिन कुछ ऐसे भी है जो विलेन बनकर छा जाते हैं. अब जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने लगभग 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर विलेन के रोल निभाए हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों में ये एक्टर काफी चर्चा में रहे, जब इनकी मौत की अफवाह उड़ने लगे थी. वहीं, इस साल ये एक्टर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए थे. चलिए जानते हैं, क्या है इस एक्टर का नाम.
क्या है इस एक्टर का नाम?
हम बात कर रहे हैं, साल 1972 में फिल्म 'एक नज़र' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रजा मुराद की, जो 23 नवंबर को अपना 75 जन्मदिन (Raza Murad Birthday) मना रहे हैं. रजा मुराद के पिता मुराद भी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर थे और उन्होंने 50-60 के दशक की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रजा ने भी अपने पिता की तरह खूब नाम कमाया. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'पद्मावत', 'जोधा अकबर', और 'नमक हराम' जैसी फिल्में शामिल हैं, और उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि 74 साल में एक्टर की मौत की अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों को फटकार लगाई थी और कहा था कि वो जिंदा हैं.
उड़ी मौत की अफवाह
इस साल अगस्त के महीने में रजा मुराद ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया था कि किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उन्होंने कहा कि उस पोस्ट में उनकी जन्मतिथि और 'मौत की फर्जी तारीख' के साथ-साथ एक श्रद्धांजलि भी दी गई थी. जिसके बाद एक्टप बेहद परेशान हो गए थे और उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी. इतना ही नहीं इससे पहले मार्च के महीने में एक्टर पर रमजान के पाक महीने में शराब पीने का भी आरोप लगा था. एक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो नशे में लग रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि वो उनकी एक शूटिंग का वीडियो है.
ये भी पढ़ें- 'प्लीज मुझे कभी मत भूलना', आखिर 60 साल के रोनीत रॉय ने पोस्ट कर ऐसा क्यों कहा?
ये भी पढ़ें- 'Delhi Crime' की DCP वर्तिका को अक्षय कुमार संग ये रोल करने का है पछतावा, बोलीं- 'खुद कब्र खोद ली थी'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us