रवि किशन ने साक्षात किए भगवान शिव के दर्शन, बोले- 'मैंने उनको चलते हुए देखा है'

भोजपुरी सिनेमा के एक्टर रवि किशन ने अपने करियर में कई फिल्में की है. वहीं हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने भगवान शिव को देखा है.

भोजपुरी सिनेमा के एक्टर रवि किशन ने अपने करियर में कई फिल्में की है. वहीं हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने भगवान शिव को देखा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रवि किशन

रवि किशन

रवि किशन ने 700 से ज्यादा भाषाओं फिल्मों में काम किया है. रवि किशन का एक्टिंग के साथ-साथ अध्यात्म से भी काफी ज्यादा जुड़ाव है. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से भगवान शिव की आराधना में पूरी तरह से समर्पित हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहाड़ों में देवता देखे है. रवि ने मनाली में  'युद्ध' फिल्म 1971 की शूटिंग के दौरान इस एक्सपीरियंस को याद किया है. 

Advertisment

1971 में शूटिंग के टाइम किए दर्शन 

एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने कभी भगवान शिव को देखा है. जिस पर उन्होंने कहा - 'मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ 1971 की शूटिंग कर रहे थे. हम सभी मनाली में थे. हम वहां शूटिंग कर रहे थे. हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमें सुबह के लिए भी शॉट करने थे. जिसके लिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी. हम सूरज के उगने का इंतजार कर रहे थे और पहाड़ों में हमारे चारों ओर बर्फ थी. '

शिवजी को पहाड़ों पर चलते हुए देखा

इसके आगे उन्होंने बताया- 'जब मैं अपना शॉट दे रहा था, मैंने पहाड़ों की ओर देखा और मैंने शिवजी को पहाड़ों पर चलते हुए देखा, वह बहुत बड़े थे. मनोज बाजपेयी मेरे ठीक बगल में थे. इसके अलावा दीपक डोबरियाल भी वहां थे. मैंने उन्हें भी वहां देखने के लिए कहा था. मुझे नहीं पता कि मनोज ने उन्हें देखा या नहीं शायद उन्हें लगा कि मैं कुछ और देख रहा हूं. 

ये भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा को हुई जेल, जाने कब तक सलाखों के पीछे रहेंगे डायरेक्ट

मैं शिवजी से प्यार करता हूं 

इसके आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने उसी वक्त दर्शन किए थे. जहां पर मैंने उनको चलते हुए देखा. रवि ने आगे कहा कि वह भगवान शिव के एक समर्पित भक्त हैं. उन्हें इस हद तक भगवान शिव से प्यार था. रवि ने कहा मैं शिव के प्रेम में पूरी तरह से हूं.' 

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सचिन सिखाएगा दिलीप को सबक, सचिन और सेली के बीच बढ़ेंगी गलतफहमी

ये भी पढ़ें-YRKKH: अभिरा ने आरके को मारा थप्पड़, अरमान ने किए अभिरा से सवाल

Entertainment News in Hindi ravi kishan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bhojpuri actor ravi kishan Ravi Kishan Lord Shiva
      
Advertisment