YRKKH: अभिरा ने आरके को मारा थप्पड़, अरमान ने किए अभिरा से सवाल
शो में अरमान सपना देखता है कि अभिरा उसके कमरे में आती है और कुछ सामान लेकर जाती है.
जिसके बाद अरमान कहता है कि अभिरा ये प्लीज मुझे वापस कर दो. इसके बदले मैं तुम्हें सबकुछ दे दूंगा.
अभिरा कहती है कि मेरा सबकुछ तो तुमने ले लिया अरमान अब क्या वापस लाकर दोगे.
जिसके बाद वो कहती है कि अरमान मूव ऑन कर लो क्योंकि मैं मूव ऑन कर रही हूं.
वहीं अरमान के घर पर एक बॉक्स पहुंच जाता है. जिसमें चप्पल होती है. वहीं सबको लगता है कि ये अभिरा ने किया है.
जिसके बाद अरमान अभिरा से इस बारे में पूछता है और अभिरा को पता चलता है कि ये आरके ने किया है.
वहीं अभिरा आरके के घर पर जाती है और उसे थप्पड़ मार देती है और उसको खरी खोटी सुना देती है